ETV Bharat / state

19वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में बीएसएफ टीम का दबदबा - Kayaking

राजधानी भोपाल के बड़े तालाब में हो रही 19 वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता का तीसरा दिन बीएसएफ ने कई मेडल अपने नाम किए.

19th All India Police Water Sports Competition
19वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 11:33 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के बड़े तालाब में हो रही 19वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का तीसरा दिन बीएसएफ के नाम रहा. बीएसएफ ने कयाकिंग और केनोईंग में 3 गोल्‍ड, 1 ब्रॉन्‍ज सहित चार मैडल अपने नाम किए. प्रतियोगिता में केन्‍द्रीय बलों की टीमें, राज्‍य पुलिस बलों की टीमों पर भारी साबित हो रही हैं. शनिवार को कयाकिंग और कोनोईंग के 18 पदकों का फैसला हुआ. जिसमें से 16 पदकों पर केन्‍द्रीय बलों की टीमों ने जीत के झण्डे गाड़े.

19वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता

कयाकिंग 1000 मीटर एकल प्रतिस्‍पर्धा में सीआरपीएफ के रविन्‍दर ने 03:57.057 मिनिट का समय निकालकर गोल्‍ड मेडल जीता. वहीं सिल्‍वर मेडल (समय 03:58.440) एसएसबी के ज्ञानेश्‍वर सिंह कुशवाह और ब्रॉन्‍ज मेडल (समय 03:58.553) बीएसएफ के दीपक कुमार प्रजापति ने जीता.

कयाकिंग की 1000 मीटर युगल स्‍पर्धा में बीएसएफ के दीपक कुमार प्रजापति- सोनू साहू की जोड़ी ने 04:06.997 मिनिट का समय निकाला और गोल्‍ड पर कब्‍जा जमाया. इस प्रतिस्‍पर्धा में सिल्‍वर मेडल (समय 04:12.807) सीआरपीएफ के अमरबीर सिंह- नवीन ने और ब्रान्‍ज मेडल (समय 04:16.773) अंडमान निकोबार द्वीप समूह के शशी कुमार पाण्‍डे-अमलेन दास ने जीता.

इसी तरह कयाकिंग की 1000 मीटर टीम प्र‍तिस्‍पर्धा के गोल्‍ड मेडल पर बीएसएफ टीम ने 03:39.060 मिनिट का समय निकालकर कब्‍जा जमाया.
इस प्रतिस्‍पर्धा का सिल्‍वर मेडल आईटीबीपी के सर्वश्री प्रभात कुमार, अंकुर दुबे, साजो मैथ्‍यू व जितेन्‍द्र कुमार परमार ने 03:39.373 का समय निकालकर जीता. ब्रॉन्‍ज मेडल पर पंजाब पुलिस के सर्वश्री रविन्‍दर सिंह, बलविंदर सिंह, गुरबिर सिंह व विनोद कुमार ने 03:39.637 ने कब्‍जा जमाया.

केनोईंग की 1000 मीटर व्‍यक्तिगत स्‍पर्धा का गोल्‍ड मेडल 04:22.220 मिनिट का समय निकालकर बीएसएफ के गणेश यदु ने अपने नाम किया.

भोपाल। राजधानी भोपाल के बड़े तालाब में हो रही 19वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का तीसरा दिन बीएसएफ के नाम रहा. बीएसएफ ने कयाकिंग और केनोईंग में 3 गोल्‍ड, 1 ब्रॉन्‍ज सहित चार मैडल अपने नाम किए. प्रतियोगिता में केन्‍द्रीय बलों की टीमें, राज्‍य पुलिस बलों की टीमों पर भारी साबित हो रही हैं. शनिवार को कयाकिंग और कोनोईंग के 18 पदकों का फैसला हुआ. जिसमें से 16 पदकों पर केन्‍द्रीय बलों की टीमों ने जीत के झण्डे गाड़े.

19वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता

कयाकिंग 1000 मीटर एकल प्रतिस्‍पर्धा में सीआरपीएफ के रविन्‍दर ने 03:57.057 मिनिट का समय निकालकर गोल्‍ड मेडल जीता. वहीं सिल्‍वर मेडल (समय 03:58.440) एसएसबी के ज्ञानेश्‍वर सिंह कुशवाह और ब्रॉन्‍ज मेडल (समय 03:58.553) बीएसएफ के दीपक कुमार प्रजापति ने जीता.

कयाकिंग की 1000 मीटर युगल स्‍पर्धा में बीएसएफ के दीपक कुमार प्रजापति- सोनू साहू की जोड़ी ने 04:06.997 मिनिट का समय निकाला और गोल्‍ड पर कब्‍जा जमाया. इस प्रतिस्‍पर्धा में सिल्‍वर मेडल (समय 04:12.807) सीआरपीएफ के अमरबीर सिंह- नवीन ने और ब्रान्‍ज मेडल (समय 04:16.773) अंडमान निकोबार द्वीप समूह के शशी कुमार पाण्‍डे-अमलेन दास ने जीता.

इसी तरह कयाकिंग की 1000 मीटर टीम प्र‍तिस्‍पर्धा के गोल्‍ड मेडल पर बीएसएफ टीम ने 03:39.060 मिनिट का समय निकालकर कब्‍जा जमाया.
इस प्रतिस्‍पर्धा का सिल्‍वर मेडल आईटीबीपी के सर्वश्री प्रभात कुमार, अंकुर दुबे, साजो मैथ्‍यू व जितेन्‍द्र कुमार परमार ने 03:39.373 का समय निकालकर जीता. ब्रॉन्‍ज मेडल पर पंजाब पुलिस के सर्वश्री रविन्‍दर सिंह, बलविंदर सिंह, गुरबिर सिंह व विनोद कुमार ने 03:39.637 ने कब्‍जा जमाया.

केनोईंग की 1000 मीटर व्‍यक्तिगत स्‍पर्धा का गोल्‍ड मेडल 04:22.220 मिनिट का समय निकालकर बीएसएफ के गणेश यदु ने अपने नाम किया.

Intro:भोपाल- राजधानी भोपाल के बड़े तालाब में हो रही 19 वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता का तीसरा दिन बीएसएफ ने जीत के झंडे गाड़े।
बीएसएफ ने कयाकिंग और केनोईंग में तीन गोल्‍ड,एक ब्रॉन्‍ज सहित चार मैडल अपने नाम किए। इस प्रतियोगिता में केन्‍द्रीय बलों की टीमें राज्‍य पुलिस बलों की टीमों पर भारी साबित हो रही हैं। शनिवार को कयाकिंग व कोनोईंग के 18 पदकों का फैसला हुआ, जिसमें से 16 पदकों पर केन्‍द्रीय बलों की टीमों ने कब्‍जा जमाया।Body:आज हुई कयाकिंग 1000 मीटर एकल प्रतिस्‍पर्धा में सीआरपीएफ के रविन्‍दर ने 03:57.057 मिनिट का समय निकालकर गोल्‍ड मेडल जीता। सिल्‍वर मेडल (समय 03:58.440) एसएसबी के ज्ञानेश्‍वर सिंह और ब्रॉन्‍ज मेडल (समय 03:58.553) बीएसएफ के दीपक कुमार प्रजापति ने जीता है।
कयाकिंग की 1000 मीटर युगल स्‍पर्धा में बीएसएफ के दीपक कुमार प्र‍जापति- सोनू साहू की जोड़ी ने 04:06.997 मिनिट का समय निकाला और गोल्‍ड पर कब्‍जा जमाया। इस प्रतिस्‍पर्धा में सिल्‍वर मेडल (समय 04:12.807) सीआरपीएफ के अमरबीर सिंह- नवीन ने और ब्रान्‍ज मेडल (समय 04:16.773) अंडमान निकोबार द्वीप समूह के शशी कुमार पाण्‍डे-अमलेन दास ने जीता।

इसी तरह कयाकिंग की 1000 मीटर टीम प्र‍तिस्‍पर्धा के गोल्‍ड मेडल पर बीएसएफ टीम ने 03:39.060 मिनिट का समय निकालकर कब्‍जा जमाया। बीएसएफ टीम में सर्वश्री सत्‍यपाल तोमर, मनमोहन दांगी, सोनू साहू व जतिन यादव शामिल थे।
इस प्रतिस्‍पर्धा का सिल्‍वर मेडल आईटीबीपी के सर्वश्री प्रभात कुमार, अंकुर दुबे, साजो मैथ्‍यू व जितेन्‍द्र कुमार परमार ने 03:39.373 का समय निकालकर जीता। ब्रॉन्‍ज मेडल पर पंजाब पुलिस के सर्वश्री रविन्‍दर सिंह, बलविंदर सिंह, गुरबिर सिंह व विनोद कुमार ने 03:39.637 ने कब्‍जा जमाया है।
Conclusion:केनोईंग की 1000 मीटर व्‍यक्तिगत स्‍पर्धा का गोल्‍ड मेडल 04:22.220 मिनिट का समय निकालकर बीएसएफ के गणेश यदु ने अपने नाम किया।
आईटीबीपी के टी.जॉनसन सिंह ने 04:29.220 मिनिट का समय निकाल कर सिल्‍वर मेडल और एसएसबी के के.समंदा सिंह ने 04:30.140 मिनिट का समय निकालकर ब्रॉन्‍ज मेडल जीता है।
इसी लंबाई में केनोईंग की युगल स्‍पर्धा में सीआरपीएफ के मनोज कुमार ने अपने साथी खिलाड़ी नीलकान्‍त सिंह के साथ मिलकर 04:35.875 मिनिट का समय निकाला और गोल्‍ड मैडल अपने नाम किया। सिल्‍वर मेडल एसएसबी पर अखिल ओमनाकुंटन- चंदन कुमार ने 04:39.378 मिनिट का समय निकालकर और ब्रान्‍ज मेडल पर जम्‍मू-कश्‍मीर के आदिल मोहिउद्दीन- इमरान हुसैन ने 04:40.428 मिनिट का समय निकालकर कब्‍जा जमाया।
केनोईंग की इसी लंबाई की टीम स्‍पर्धा का गोल्‍ड मैडल आईटीबीपी के सर्वश्री रविकान्‍त सिंह, अजाब सिंह, गुरूबख्‍शेश सिंह व टी.जॉनसन सिंह ने 04:07.673 मिनिट का समय निकालकर जीता।
सिल्‍वर मेडल सीआरपीएफ के सर्वश्री मनोज कुमार, नीलकान्‍त सिंह, वीरेन्‍दर कुमार व शिव शंकर निशाद ने 04:10.340 मिनिट का समय निकालकर जीता। ब्रॉन्‍ज मेडल एसएसबी के सर्वश्री के.सुरेश सिंह, हरून स्‍टेनली, अमित आर्या व प्रेमजीत सिंह ने 04:11.353 मिनिट का समय निकालकर जीत लिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.