भोपाल। खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने ब्रेक डांस एकेडमी को लेकर बैठक की. इसमें उन्होंने कहा कि वर्तमान में मध्यप्रदेश खेलों के क्षेत्र में एक विशिष्ट पहचान बनाए हुए है. प्रदेश में जो एकेडमी संचालित हैं, वे सभी अकादमी ऑफ एक्सीलेंस हैं. सिंधिया ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय ओलिम्पिक कमेटी द्वारा ब्रेक डांस को ओलिम्पिक ब्रेकिंग के नाम से शामिल किया गया है. ब्रेक डांस को ओलिम्पिक में शामिल इसलिए किया गया है, क्योंकि यह डांस युवाओं में बहुत लोकप्रिय है.
ब्रेक डांस से कई प्रतिभाओं को मौका : ब्रेक डांस को लेकर कई रियालिटी-शो में प्रतिभाओं को परखा जा रहा है. ब्रेक डांस को खेल के रूप में शामिल करने से कई प्रतिभाओं को मौका भी मिलेगा. ओलिम्पिक में प्रत्येक प्रदर्शन स्पष्ट रूप से परिभाषित मानदंडों क्रियेटिविटी, पर्सनेल्टी, टेकनिक, वेरायटी, परफॉर्मेंस और क्रियेटिविटी पर आधारित होगा. हमारा लक्ष्य अब अन्तर्राष्ट्रीय पदक है, इसलिए खेल विभाग द्वारा ऐसी ब्रेक डान्सिंग प्रतिभाओं को खोजने के लिए टेलेंट सर्च आयोजित किया जा रहा है.
ब्रेक डांस एकेडमी की कितनी संभावनाएं : इसका उद्देश्य यह है कि मध्यप्रदेश में ब्रेक डान्सिंग में कितनी संभावनाएँ हैं, इसका मूल्यांकन कर भविष्य में ब्रेक डांस एकेडमी खोलने पर भी विचार किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्थापित खेलों के साथ नये खेलों में भी प्रदेश की युवा प्रतिभाएँ अपना कौशल दिखाएँ और पदक हासिल करें, यही हमारा लक्ष्य है. मध्यप्रदेश में लगातार खेल अधोसंरचनाओं का विस्तार और खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएँ उपलब्ध हैं. (Break dance now included in Olympic Games) (Considering to open academy in Bhopal)