भोपाल। भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में लिव इन पार्टनर से नाराज युवक ने उसी के घर के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. युवक की मौत हो गई है. उसकी लिव इन पार्टनर दो दिन पहले नाराज होकर उसे छोड़कर अपने घर जहांगीराबाद आ गई थी. इसी बात से वह परेशान था और उसे मनाने के लिए उसके घर पहुंचा था. दो दिन पहले उसने चाकू से हाथ काटते हुए वीडियो भी शेयर किया था.
तीन साल से साथ रहते थे : जहांगीराबाद थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक नवजीवन कॉलोनी, छोला मंदिर निवासी 22 वर्षीय नीरज विश्वकर्मा पहले आटो ड्राइवर था. उसकी मुलाकात जोगीपुरा निवासी एक युवती से हो गई थी. इसके बाद युवती पिछले करीब तीन साल से नवजीवन कॉलोनी में नीरज के साथ रह रही थी. नीरज नशे का आदी भी था. नशे में धुत होकर वह कई बार अजीब हरकतें करता था. इससे दोनों के बीच विवाद भी होता था.
घर के सामने चिल्लाता रहा : दो दिन पहले ही युवती परेशान होकर नीरज की मां के पास शिकायत लेकर पहुंची थी. मां ने उसे सलाह दी कि वह कुछ दिन के लिए अपने घर (मायके) चली जाए. दो दिन पहले नीरज को छोड़कर वह अपने घर आ गई थी. यह बात नीरज को नागवार गुजरी. शनिवार सुबह नीरज जोगीपुरा उसके घर पहुंचा. वह बाहर से चिल्लाता रहा, लेकिन कोई बाहर नहीं आया. कुछ देर बाद घर के बाहर ही उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. लोगों की मदद से आग बुझाई गई. अस्पताल में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. (Boyfriend committed suicide) (Girlfriend left him Boyfriend suicide) (Both were live in partners)