भोपाल। मध्य प्रदेश मार्शल आर्ट बॉक्सिंग अकादमी (MP State Boxing Academy) के बॉक्सर अमन सिंह बिष्ट (Aman bisht) ने इन दिनों अपने प्रदर्शन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अमन ने दुबई (Dubai) में 21 से 31अगस्त 2021 तक आयोजित एशियन यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Asian Youth Boxing Championship) में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को कांस्य पदक दिलाया है.
अमन बिष्ट का हुआ जोरदार स्वागत
दुबई से भोपाल (Bhopal) लौटे बॉक्सिंग खिलाड़ी अमन बिष्ट (Aman bisht) ने बुधवार को टीटी नगर स्टेडियम (Tt nagar stadium) में संचालक खेल और युवा कल्याण पवन जैन (Pavan jain) से भेंट की. यहां खेल संचालक जैन ने पुष्प गुच्छ से अमन बिष्ट का जोरदार स्वागत किया. साथ ही उन्हें दुबई (Dubai) में भारत (India) का परचम फहराने के लिए शाबाशी और बधाई देकर प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर (International level) पर देश का गौरव बढ़ा रहे हैं. इस अवसर पर बॉक्सिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक रोशनलाल भी उपस्थित थे.
MP में अगले ओलंपिक के लिए तैयार होंगे खिलाड़ी : CM शिवराज
रोशन लाल को बनाया गया कोच
उल्लेखनीय है कि अमन बिष्ट प्रदेश के एक मात्र खिलाड़ी हैं, जिनका एशियन यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Asian Youth Boxing Championship) के लिए 92 किलो भार वर्ग में भारतीय बॉक्सिंग टीम (Indian Boxing team) में चयन हुआ. पिछले दिनों सोनीपत में संपन्न राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीतने पर उनका एशियन चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ. मप्र बॉक्सिंग अकादमी (MP State Boxing Academy) के चीफ कोच रोशन लाल को 13 सदस्यीय भारतीय दल का कोच बनाया गया था.