ETV Bharat / state

दांव पर शिल्पा का करियर! 23 जुलाई को फिल्म 'हंगामा-2' रिलीज, कुंद्रा की गिरफ्तारी पर भी कोर्ट सुनाएगा फैसला - 23 जुलाई

23 जुलाई को शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'हंगामा-2' रिलीज होने जा रही है. शिल्पा लंबे अंतराल के बाद बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं. वहीं पॉर्नोग्राफी कंटेट बनाने के आरोप में फंसे उनके पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर भी कोर्ट फैसला सुनाने वाला है.

shilpa-shetty-film-hungama-2
शिल्पा शेट्टी फिल्म
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 4:48 PM IST

हैदराबाद। 23 जुलाई यानि शुक्रवार का दिन अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण है. 23 जुलाई को शिल्पा शेट्टी की फिल्म हंगामा-2 रिलीज होने जा रही है. काफी लंबे अंतराल के बाद शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड में कमबैक कर रहीं हैं. लेकिन पति राज कुद्रा की वजह से अब उनका करियर भी दांव पर लग गया है. दिलचस्प बात यह भी है कि जिस दिन श‍िल्पा की फिल्म रिलीज हो रही है, उसी दिन राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर भी कोर्ट का फैसला आने वाला है.

दांव पर लगा शिल्पा का करियर

दरअसल फिल्म हंगामा-2 की रिलीज के चार दिन पहले शिल्पा के पति राज कुंद्रा पर पॉर्नोग्राफी कंटेट बनाने का आरोप लगा और उन्हें सलाखों के पीछे बंद कर दिया गया. तीन दिन की पुलिस कस्टडी में रहने के बाद अब 23 जुलाई को राज कुंद्रा को कोर्ट में पेश किया जाएगा. फिल्म हंगामा-2 की रिलीज के बाद ही शिल्पा के आगे का बॉलीवुड करियर तय होगा.

shilpa-shetty-film-hungama-2
शिल्पा शेट्टी फिल्म हंगामा-2

वहीं शिल्पा ने सुपर डांसर-4 की शूट‍िंग को शिल्पा ने होल्ड कर दिया है. हंगामा-2 के प्रमोशन को भी श‍िल्पा ने कैंसल कर दिया. ऐसे में यह साफ नजर आ रहा है कि राज कुंद्रा के कारण श‍िल्पा का कर‍ियर दांव पर है.

Porn Film Case: राज कुंद्रा और रायन थार्प को 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

हंगामा-2 की कहानी

यह फिल्म एक बच्ची के ईर्द-गिर्द घूमेगी. दरअसल, प्रनिता सुभाष इस बच्ची का बाप फिल्म के लीड एक्टर मिजान को बताती हैं, जिसके बाद उनकी जिंदगी में बड़ा तमाशा खड़ा हो जाता है.

इधर, परेश इस उलझन में भटकते रहते हैं कि उनकी पत्नी (शिल्पा शेट्टी) का मिजान से अफेयर चल रहा है. ऐसे में मिजान इन दो उलझनों में के बीच खुद को सही पेश करने की मशक्कत रहे हैं. बता दें, साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'हंगामा' में भी परेश का अपनी पत्नी पर अंत तक शक बना रहता है.

खबर है कि इस फिल्म से शिल्पा शेट्टी 13 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. इससे पहले वह फिल्म 'अपने' (2007) में नजर आई थीं. 'हंगामा-2' का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है और फिल्म 23 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.

हैदराबाद। 23 जुलाई यानि शुक्रवार का दिन अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण है. 23 जुलाई को शिल्पा शेट्टी की फिल्म हंगामा-2 रिलीज होने जा रही है. काफी लंबे अंतराल के बाद शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड में कमबैक कर रहीं हैं. लेकिन पति राज कुद्रा की वजह से अब उनका करियर भी दांव पर लग गया है. दिलचस्प बात यह भी है कि जिस दिन श‍िल्पा की फिल्म रिलीज हो रही है, उसी दिन राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर भी कोर्ट का फैसला आने वाला है.

दांव पर लगा शिल्पा का करियर

दरअसल फिल्म हंगामा-2 की रिलीज के चार दिन पहले शिल्पा के पति राज कुंद्रा पर पॉर्नोग्राफी कंटेट बनाने का आरोप लगा और उन्हें सलाखों के पीछे बंद कर दिया गया. तीन दिन की पुलिस कस्टडी में रहने के बाद अब 23 जुलाई को राज कुंद्रा को कोर्ट में पेश किया जाएगा. फिल्म हंगामा-2 की रिलीज के बाद ही शिल्पा के आगे का बॉलीवुड करियर तय होगा.

shilpa-shetty-film-hungama-2
शिल्पा शेट्टी फिल्म हंगामा-2

वहीं शिल्पा ने सुपर डांसर-4 की शूट‍िंग को शिल्पा ने होल्ड कर दिया है. हंगामा-2 के प्रमोशन को भी श‍िल्पा ने कैंसल कर दिया. ऐसे में यह साफ नजर आ रहा है कि राज कुंद्रा के कारण श‍िल्पा का कर‍ियर दांव पर है.

Porn Film Case: राज कुंद्रा और रायन थार्प को 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

हंगामा-2 की कहानी

यह फिल्म एक बच्ची के ईर्द-गिर्द घूमेगी. दरअसल, प्रनिता सुभाष इस बच्ची का बाप फिल्म के लीड एक्टर मिजान को बताती हैं, जिसके बाद उनकी जिंदगी में बड़ा तमाशा खड़ा हो जाता है.

इधर, परेश इस उलझन में भटकते रहते हैं कि उनकी पत्नी (शिल्पा शेट्टी) का मिजान से अफेयर चल रहा है. ऐसे में मिजान इन दो उलझनों में के बीच खुद को सही पेश करने की मशक्कत रहे हैं. बता दें, साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'हंगामा' में भी परेश का अपनी पत्नी पर अंत तक शक बना रहता है.

खबर है कि इस फिल्म से शिल्पा शेट्टी 13 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. इससे पहले वह फिल्म 'अपने' (2007) में नजर आई थीं. 'हंगामा-2' का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है और फिल्म 23 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.