ETV Bharat / state

Bhopal: बॉलीवुड अदाकारा रवीना टंडन ने वन विहार में बाघों को लेकर जाहिर किया गुस्सा, ट्विटर पर ये लिखा - ट्विटर पर लिखा बाघों पर पत्थर मारते बदमाश दर्शक

"अंखियों से गोली मारे" और "तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त" जैसे सुपरहिट की गाने हीरोइन रवीना टंडन अपने मध्यप्रदेश दौरे के दौरान पर्यटकों के व्यवहार से बड़ी क्षुब्ध नजर आईं. किसी फिल्म के शूटिंग की सिलसिले में आईं रवीना अपने फुर्सत के समय में वन विहार करने गईं थीं. वहां उन्होंने पर्यटकों का जानवरों, वो भी खासकर बाघ के साथ जो बर्ताव देखा उससे वह नाराज हो गईं थीं. उन्हाेंने अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्हाेंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया बाघों को पत्थर मारते बदमाश सैलानी. (Bhopal bollywood actress raveena tandon mp tour)

bhopal bollywood actress raveena tandon mp tour
बॉलीवुड अदाकारा रवीना टंडन ने ट्विटर के जरिये जाहिर किया गुस्सा
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 6:56 AM IST

Updated : Nov 22, 2022, 7:29 AM IST

भोपाल। फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने भोपाल के वन विहार का Video अपने ट्विटर अकाउंट पर किया शेयर. लिखा Miscreants tourists pelting stones at tigers. फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में भोपाल आई थी रवीना टंडन. गोविंदा और अक्षय कुमार के साथ सफल जोड़ी बनाने वाली रवीना को वहां पर्यटकों का जानवरों के प्रति बर्ताव अच्छा नहीं लगा. इसलिए उन्हाेंने अपना गुस्सा ट्विटर के जरिये पोस्ट करके निकाला. वैसे देखा जाए तो यह वन विभाग के एक अलार्म है कि वह अपने अभ्यारण में घूमने वाले पशुओं की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करें. (Raveena expressed anger through twitter)

एक साथ नजर आए रूह बाबा और विजय सलगांवकर, बोले- पावभाजी बहुत अच्छी थी

मना करने पर हंसी उड़ा रहे थे पर्यटकः जिस समय रवीना वहां थीं तो उन्होंने देखा कि भोपाल के वन विहार में आए सैलानी किस तरह से जानवरों के साथ मजाक करते हैं. कई बार यह स्थिति गंभीर भी हो जाती है. ऐसे ही दर्शकों का जानवरों के प्रति अभद्रता दर्शाता हुआ वीडियो रवीना टंडन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें कुछ पर्यटक बाघों को पत्थर मार रहे हैं, और बाड़े की जाली आदि को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. इस पर रवीना टंडन ने लिखा है कि बदमाश पर्यटक बाघों पर पथराव कर रहे हैं. इतना नहीं मना करने पर हंसी भी उड़ा रहे हैं. दरअसल रवीना टंडन अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में भोपाल आई हुई थीं. जाने से पहले बताया जा रहा है कि वह वनविहार भी घूमने गई थी. उनसे जानवरों के प्रति पर्यटकों की बदसलूकी बर्दाश्त नहीं हुई तो उन्हाेंने अपनी खीज और गुस्से का इजहार करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सहारा लिया. (written rogue tourists pelted stones on tigers) (Tourists were laughing at the refusal)

भोपाल। फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने भोपाल के वन विहार का Video अपने ट्विटर अकाउंट पर किया शेयर. लिखा Miscreants tourists pelting stones at tigers. फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में भोपाल आई थी रवीना टंडन. गोविंदा और अक्षय कुमार के साथ सफल जोड़ी बनाने वाली रवीना को वहां पर्यटकों का जानवरों के प्रति बर्ताव अच्छा नहीं लगा. इसलिए उन्हाेंने अपना गुस्सा ट्विटर के जरिये पोस्ट करके निकाला. वैसे देखा जाए तो यह वन विभाग के एक अलार्म है कि वह अपने अभ्यारण में घूमने वाले पशुओं की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करें. (Raveena expressed anger through twitter)

एक साथ नजर आए रूह बाबा और विजय सलगांवकर, बोले- पावभाजी बहुत अच्छी थी

मना करने पर हंसी उड़ा रहे थे पर्यटकः जिस समय रवीना वहां थीं तो उन्होंने देखा कि भोपाल के वन विहार में आए सैलानी किस तरह से जानवरों के साथ मजाक करते हैं. कई बार यह स्थिति गंभीर भी हो जाती है. ऐसे ही दर्शकों का जानवरों के प्रति अभद्रता दर्शाता हुआ वीडियो रवीना टंडन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें कुछ पर्यटक बाघों को पत्थर मार रहे हैं, और बाड़े की जाली आदि को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. इस पर रवीना टंडन ने लिखा है कि बदमाश पर्यटक बाघों पर पथराव कर रहे हैं. इतना नहीं मना करने पर हंसी भी उड़ा रहे हैं. दरअसल रवीना टंडन अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में भोपाल आई हुई थीं. जाने से पहले बताया जा रहा है कि वह वनविहार भी घूमने गई थी. उनसे जानवरों के प्रति पर्यटकों की बदसलूकी बर्दाश्त नहीं हुई तो उन्हाेंने अपनी खीज और गुस्से का इजहार करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सहारा लिया. (written rogue tourists pelted stones on tigers) (Tourists were laughing at the refusal)

Last Updated : Nov 22, 2022, 7:29 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.