भोपाल। एमपी कांग्रेस ने मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्विटर पर लिखा- जासूसी में लिप्त मोदी सरकार, जज, मंत्री, पत्रकार और आरएसएस नेता शिकार. मोदी सरकार द्वारा आरएसएस नेताओं और पत्रकारों सहित कई जजों के फोन की जासूसी की खबर हैरान करती है. मोदी जी, बेनकाब होने से इतना डर लगता है? 'अबकी बार, कायर सरकार. वहीं अगले ट्वीट में लिखा- शिवराज का किसानों पर वार, गेहूं खरीदी में 27 लाख की रिश्वतखोरी. विधायक खरीदकर मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह ने सबसे पहले किसानों की कर्जमाफी योजना बंद की, और अब हर जगह किसानों से वसूली कर अपना किसान विरोधी चेहरा दिखा रहे हैं. शिवराज जी, इतनी निर्लज्जता क्यों?
-
B - बोगस
— MP Congress (@INCMP) July 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
J - जासूस
P - पार्टी
">B - बोगस
— MP Congress (@INCMP) July 19, 2021
J - जासूस
P - पार्टीB - बोगस
— MP Congress (@INCMP) July 19, 2021
J - जासूस
P - पार्टी
मीडिया रिपोर्ट के हवाले से ही एमपी कांग्रेस ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा- मोदी और शाह विकास कर रहे हैं, बैंगलोर की एक लड़की की जासूसी से शुरू हुई विकास यात्रा अब देश के पत्रकारों, जजों और नेताओं तक पहुंच गई है. 'धन्यवाद मोदी जी'. वहीं एक और ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा- कमाई गुल, महंगाई फुल. वहीं एमपी कांग्रेस ने बीजेपी का नया नाम बोगस जासूस पार्टी रखा है.
एक और ट्वीट में वीडियो पोस्ट करते हुए व्यंगात्मक लहजे में लिखा- बिजली गुल, बिजली बिल फुल। 'वाह ! शिवराज जी'. वहीं मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए एक और ट्वीट में लिखा- अबकी बार, जासूस सरकार. मप्र के किसानों के सामने फिर संकट, सूखे के कारण फसल बर्बादी की कगार पर. शिवराज सिंह चौहान जब से मध्यप्रदेश की सत्ता में जबरिया आए हैं, तब से किसानों के सामने रोज कोई न कोई नया संकट आकर खड़ा होता है. शिवराज जी, आपके पापों का फल सब पर भारी है.
-
बिजली गुल,
— MP Congress (@INCMP) July 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बिजली बिल फ़ुल।
“वाह ! शिवराज जी” pic.twitter.com/68IJNUNt6o
">बिजली गुल,
— MP Congress (@INCMP) July 19, 2021
बिजली बिल फ़ुल।
“वाह ! शिवराज जी” pic.twitter.com/68IJNUNt6oबिजली गुल,
— MP Congress (@INCMP) July 19, 2021
बिजली बिल फ़ुल।
“वाह ! शिवराज जी” pic.twitter.com/68IJNUNt6o
अगले साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में जहां सरकारों को अपनी साख बचाए रखने की चुनौती है, वहीं विपक्ष के सामने सत्ता तक पहुंचने का मौका है.