ETV Bharat / state

Pegasus Snooping: कांग्रेस ने BJP को दिया नया नाम, बोगस जासूस पार्टी! Tweet कर साधा निशाना - kamalnath

जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, सरकार से लेकर विपक्ष तक सब सक्रिय होने लगे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के बाद मध्यप्रदेश में हाशिए पर चल रही कांग्रेस फिर से मजबूत जमीन तलाशने लगी है. मौजूदा वक्त में एमपी में तीन विधानसभा, एक लोकसभा और एक राज्यसभा की सीट खाली है, जहां आने वाले समय में उपचुनाव होना है. ऐसे में कांग्रेस भी अभी से जी-जान लगा दी है.

kamalnath
कमलनाथ
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 10:04 AM IST

Updated : Jul 19, 2021, 8:13 PM IST

भोपाल। एमपी कांग्रेस ने मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्विटर पर लिखा- जासूसी में लिप्त मोदी सरकार, जज, मंत्री, पत्रकार और आरएसएस नेता शिकार. मोदी सरकार द्वारा आरएसएस नेताओं और पत्रकारों सहित कई जजों के फोन की जासूसी की खबर हैरान करती है. मोदी जी, बेनकाब होने से इतना डर लगता है? 'अबकी बार, कायर सरकार. वहीं अगले ट्वीट में लिखा- शिवराज का किसानों पर वार, गेहूं खरीदी में 27 लाख की रिश्वतखोरी. विधायक खरीदकर मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह ने सबसे पहले किसानों की कर्जमाफी योजना बंद की, और अब हर जगह किसानों से वसूली कर अपना किसान विरोधी चेहरा दिखा रहे हैं. शिवराज जी, इतनी निर्लज्जता क्यों?

  • B - बोगस
    J - जासूस
    P - पार्टी

    — MP Congress (@INCMP) July 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मीडिया रिपोर्ट के हवाले से ही एमपी कांग्रेस ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा- मोदी और शाह विकास कर रहे हैं, बैंगलोर की एक लड़की की जासूसी से शुरू हुई विकास यात्रा अब देश के पत्रकारों, जजों और नेताओं तक पहुंच गई है. 'धन्यवाद मोदी जी'. वहीं एक और ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा- कमाई गुल, महंगाई फुल. वहीं एमपी कांग्रेस ने बीजेपी का नया नाम बोगस जासूस पार्टी रखा है.

उपचुनाव से पहले कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की कवायद, दिल्ली से लौटे कमलनाथ 4 दिन लेंगे मैराथन बैठकें

एक और ट्वीट में वीडियो पोस्ट करते हुए व्यंगात्मक लहजे में लिखा- बिजली गुल, बिजली बिल फुल। 'वाह ! शिवराज जी'. वहीं मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए एक और ट्वीट में लिखा- अबकी बार, जासूस सरकार. मप्र के किसानों के सामने फिर संकट, सूखे के कारण फसल बर्बादी की कगार पर. शिवराज सिंह चौहान जब से मध्यप्रदेश की सत्ता में जबरिया आए हैं, तब से किसानों के सामने रोज कोई न कोई नया संकट आकर खड़ा होता है. शिवराज जी, आपके पापों का फल सब पर भारी है.

  • बिजली गुल,
    बिजली बिल फ़ुल।

    “वाह ! शिवराज जी” pic.twitter.com/68IJNUNt6o

    — MP Congress (@INCMP) July 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अगले साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में जहां सरकारों को अपनी साख बचाए रखने की चुनौती है, वहीं विपक्ष के सामने सत्ता तक पहुंचने का मौका है.

भोपाल। एमपी कांग्रेस ने मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्विटर पर लिखा- जासूसी में लिप्त मोदी सरकार, जज, मंत्री, पत्रकार और आरएसएस नेता शिकार. मोदी सरकार द्वारा आरएसएस नेताओं और पत्रकारों सहित कई जजों के फोन की जासूसी की खबर हैरान करती है. मोदी जी, बेनकाब होने से इतना डर लगता है? 'अबकी बार, कायर सरकार. वहीं अगले ट्वीट में लिखा- शिवराज का किसानों पर वार, गेहूं खरीदी में 27 लाख की रिश्वतखोरी. विधायक खरीदकर मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह ने सबसे पहले किसानों की कर्जमाफी योजना बंद की, और अब हर जगह किसानों से वसूली कर अपना किसान विरोधी चेहरा दिखा रहे हैं. शिवराज जी, इतनी निर्लज्जता क्यों?

  • B - बोगस
    J - जासूस
    P - पार्टी

    — MP Congress (@INCMP) July 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मीडिया रिपोर्ट के हवाले से ही एमपी कांग्रेस ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा- मोदी और शाह विकास कर रहे हैं, बैंगलोर की एक लड़की की जासूसी से शुरू हुई विकास यात्रा अब देश के पत्रकारों, जजों और नेताओं तक पहुंच गई है. 'धन्यवाद मोदी जी'. वहीं एक और ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा- कमाई गुल, महंगाई फुल. वहीं एमपी कांग्रेस ने बीजेपी का नया नाम बोगस जासूस पार्टी रखा है.

उपचुनाव से पहले कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की कवायद, दिल्ली से लौटे कमलनाथ 4 दिन लेंगे मैराथन बैठकें

एक और ट्वीट में वीडियो पोस्ट करते हुए व्यंगात्मक लहजे में लिखा- बिजली गुल, बिजली बिल फुल। 'वाह ! शिवराज जी'. वहीं मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए एक और ट्वीट में लिखा- अबकी बार, जासूस सरकार. मप्र के किसानों के सामने फिर संकट, सूखे के कारण फसल बर्बादी की कगार पर. शिवराज सिंह चौहान जब से मध्यप्रदेश की सत्ता में जबरिया आए हैं, तब से किसानों के सामने रोज कोई न कोई नया संकट आकर खड़ा होता है. शिवराज जी, आपके पापों का फल सब पर भारी है.

  • बिजली गुल,
    बिजली बिल फ़ुल।

    “वाह ! शिवराज जी” pic.twitter.com/68IJNUNt6o

    — MP Congress (@INCMP) July 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अगले साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में जहां सरकारों को अपनी साख बचाए रखने की चुनौती है, वहीं विपक्ष के सामने सत्ता तक पहुंचने का मौका है.

Last Updated : Jul 19, 2021, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.