भोपाल। मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम पर्यटन के क्षेत्र में लगातार नवाचार कर रहा है. इसी के तहत अब बच्चों के लिए बोट्स का इंतजाम किया गया है. फिलहाल रविवार को ट्रायल के रूप में बोट्स को भोपाल के सैर सपाटा में उतारा गया. एक-दो दिन के बाद बच्चे खुद अपनी बोट्स पानी में चला पाएंगे.
बोटिंग को लेकर बच्चों में उत्साह : भोपाल में बच्चों के मनोरंजन की पसंदीदा जगह सैर सपाटा में एक नया आकर्षण जुड़ा है. वाटर स्पोर्ट्स के रूप में बच्चों के लिए किड्स पैडल बोट से बोटिंग करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. बच्चों में पैदल बोट को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और बच्चे बड़ी संख्या में अपने अभिभावकों के साथ सैर सपाटा पहुंच रहे हैं. मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक सोहैल क़ादिर ने बताया कि सैरसपाटा में कम गहराई का एक बोटिंग पूल निर्मित किया गया है. साथ ही बच्चों को नई ट्रेंडी लाइफ जैकेट्स भी पहनाई जा रही है.
सावधान..फिर पैर पसार रहा है कोरोना! MP में मिले 21 नए मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने बुलाई बैठक
बोटिंग के लिए शुल्क तय होगा : पैडल बोट में 12 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चे प्रशिक्षक (Instructor)की मौजूदगी और सुरक्षा के ख़ास इंतज़ामों के साथ बोटिंग कर सकेंगे. बोटिंग पूल में 5 पैडल बोट्स का संचालन किया जा रहा है. कुछ दिनों पहले ही किड्स पैडल बोट्स का सफल ट्रायल किया गया है. यहाँ (4 से 12 वर्ष तक कि आयु वर्ग के) बच्चे सुरक्षित ढंग से बोटिंग का आनंद ले सकेंगे. इससे बच्चे वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए आकर्षित होंगे. एक -दो दिन बाद इसका शुल्क निर्धारित किया जाएगा. अभिभावकों का कहना है कि बड़ों के लिए तो बोट्स अवेलेबल रहती थी लेकिन अब बच्चों की बोट्स होने से वह जब यहां पर घूमने आते हैं तो उन्हें भी कुछ नया सीखने को मिलता है. (Boating facility in Bhopal's Sair Sapata) ( sair sapata of Bhopal)