भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी की सक्रियता बढ़ गई है. उपचुनाव की तैयारी को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भोपाल पहुंच गए हैं. बीएल संतोष बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी प्रदेश कार्यालय पहुंची हैं. जो बीएल संतोष और सुहास भगत से मुलाकात करेंगी. प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है और इन सीटों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का खासा प्रभाव माना जाता है.
ये भी पढ़ेंः 'असंतुष्टों' को संतुष्ट करने मैदान में बीएल संतोष, भोपाल में तैयार करेंगे उपचुनाव की रणनीति
उपचुनाव को लेकर बीजेपी ताबड़तोड़ तैयारियों में लगी है. इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री भी हैदराबाद से सीधे भोपाल पहुंचे हैं. जहां वे बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति और चुनाव संचालन समिति की बैठक में भाग लेंगे. शायद यही वजह है कि मुख्यमंत्री आज अपना दौरा निरस्त कर दिए हैं, जबकि मुख्यमंत्री का कई स्थानों पर विकास कार्यों का लोकार्पण प्रस्तावित था.