भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनाव के साथ-साथ अब मिशन 2023 की भी शुरुआत कर दी है. 13 और 14 फरवरी को पचमढ़ी में बीजेपी विधायकों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह प्रशिक्षण शिविर खासतौर पर 22 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र और साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर है.
टीम वीडी शर्मा भी रहेगी प्रशिक्षण शिविर में मौजूद
पचमढ़ी में होने वाले दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की पूरी टीम मौजूद रहेगी. प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की एक बड़ी वजह यह भी है कि सत्ता और संगठन में बेहतर समन्वय हो सके. सत्ता और संगठन मिलकर आने वाले नगरीय निकाय चुनाव और साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे और रणनीति तैयार की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद मध्य प्रदेश बीजेपी आने वाले विधानसभा चुनाव में कोई भी लापरवाही नहीं करना चाहती है और यही वजह है कि अगले विधानसभा चुनाव की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई है.
6 बिंदुओं पर होगा शिविर का फोकस
बताया जा रहा है कि दो दिवसीय विधायकों के प्रशिक्षण शिविर के लिए 6 बिंदु तय किए गए हैं. जिनमें मुख्य रूप से विधानसभा में विधायक की भूमिका, उनके अधिकार, आपसी समन्वय, समय का प्रबंधन, मीडिया प्रबंधन और पर्सनाल्टी डेवलपमेंट शामिल है. वही सोशल मीडिया को लेकर भी इस शिविर में चर्चा की जाएगी. इन बिंदुओं पर ही फोकस करते हुए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा. प्रशिक्षण शिविर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत प्रदेश के सभी मंत्री भी पंचमढ़ी में ही मौजूद रहेंगे. इसके अलावा सिंधिया समर्थक विधायक भी बीजेपी की रीति नीति को इस प्रशिक्षण शिविर में समझेंगे.