भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी के दिग्गज नेता अब ग्वालियर में डेरा जमाने जा रहे हैं, दरअसल 22 अगस्त को बीजेपी के चारों नेता ग्वालियर में डेरा जमाएंगे, इनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 22 अगस्त को ग्वालियर पहुंच रहे हैं.
हालांकि ग्वालियर की जिम्मेदारी प्रभात झा को सौंपी गई है. इसकी खास वजह यह भी है कि ग्वालियर चंबल के कई बड़े नेता पार्टी से नाराज माने जा रहे हैं. ऐसे में इन दिग्गजों का ग्वालियर में दौरा लाजमी है, कि कहीं ना कहीं यह नेता असंतोष नेताओं को साधने के लिए मैदान में होंगे.
आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 22 अगस्त को पहुंचकर बड़ी संख्या में गुना, ग्वालियर, भिंड के अलावा अन्य क्षेत्रों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाएंगे.