ETV Bharat / state

MP: 24 जून को होगी BJP की कार्यसमिति की बैठक, इन चीजों पर रहेगा फोकस - एमपी में पंचायत चुनाव

प्रदेश में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक 24 जून को होगी. कोरोना काल में ये बैठक पूरी तरह से वर्चुअल होगी. बैठक का उद्घाटन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे.

BJP working committee
बीजेपी कार्यसमिति की बैठक
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 10:47 AM IST

भोपाल। कोरोना का प्रभाव बीजेपी कार्यसमिति पर भी पड़ा है. ऐसे में 24 जून को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक पूरी तरह से वर्चुअल होगी, इस दौरान सभी सदस्य संबोधन घर पर नहीं, बल्कि मुख्यालय पर मौजूद रहकर सुनेगें, सभी सदस्यों को उसी तरह मौजूद रहना है, जिस तरह से कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेते हैं.

24 जून को होगी बैठक
बता दें कि, बीजेपी की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बताया है कि पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 24 जून को होगी. जिला स्तर पर मुख्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्यों को मौजूद रहना होगा. पार्टी 24 जून को कार्यसमिति की बैठक पूरी तरह से वर्चुअल करने जा रही है. बता दें कि बैठक पूरी तरह से हाईटेक होगी. बीजेपी आईटी के संसाधनों का पूरा उपयोग करेगी.

पंचायत चुनाव पर खास नजर
इस कार्यकारिणी का मुख्य उद्देश्य आगामी नगरी निकाय चुनाव के साथ-साथ पंचायत चुनाव की रूपरेखा तैयार करना होगा. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद जिलों की कार्यसमिति की बैठक होनी है. कार्यसमिति की बैठक के पहले संगठन के कई जिलों की कार्यसमिति के लिए भेजे गए नामों पर मुहर लगा दी गई है. साथ ही उनकी कार्यसमिति का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें सतना, नीमच, शहडोल ,उमरिया, देवास ,उज्जैन ग्रामीण शामिल हैं.


पार्टी कार्यालयों में हाईटेक इंतजाम
पिछले आयोजनों में पार्टी कार्यालय में भीड़ लगाकर कार्यक्रम करने के चलते बीजेपी को किरकिरी झेलनी पड़ी थी. इसी को देखते हुए पार्टी 24 जून को कार्यसमिति की बैठक पूरी तरह से वर्चुअल करेगी. बीजेपी की बैठक के लिए 400 से अधिक पदाधिकारी और कार्यसमिति के सदस्य अपने-अपने जिलों के जिला कार्यालय से बैठक में शामिल होंगे, बैठक के लिए पार्टी के सभी 57 जिला कार्यालय में एलईडी, इंटरनेट, ऑडियो-वीडियो के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.


सिंधिया ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, ग्वालियर-श्योपुर रेलखंड पर काम शुरू करने की मांग

ये नेता रहेंगे मौजूद
कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे, तो वहीं भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और शिव प्रकाश भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि 24 जून को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. 1 जुलाई से 15 जुलाई तक जिला कार्यसमिति की बैठक होगी, तो वहीं, 16 जुलाई से 31 जुलाई तक मंडल कार्यसमिति की बैठक होगी.

भोपाल। कोरोना का प्रभाव बीजेपी कार्यसमिति पर भी पड़ा है. ऐसे में 24 जून को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक पूरी तरह से वर्चुअल होगी, इस दौरान सभी सदस्य संबोधन घर पर नहीं, बल्कि मुख्यालय पर मौजूद रहकर सुनेगें, सभी सदस्यों को उसी तरह मौजूद रहना है, जिस तरह से कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेते हैं.

24 जून को होगी बैठक
बता दें कि, बीजेपी की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बताया है कि पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 24 जून को होगी. जिला स्तर पर मुख्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्यों को मौजूद रहना होगा. पार्टी 24 जून को कार्यसमिति की बैठक पूरी तरह से वर्चुअल करने जा रही है. बता दें कि बैठक पूरी तरह से हाईटेक होगी. बीजेपी आईटी के संसाधनों का पूरा उपयोग करेगी.

पंचायत चुनाव पर खास नजर
इस कार्यकारिणी का मुख्य उद्देश्य आगामी नगरी निकाय चुनाव के साथ-साथ पंचायत चुनाव की रूपरेखा तैयार करना होगा. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद जिलों की कार्यसमिति की बैठक होनी है. कार्यसमिति की बैठक के पहले संगठन के कई जिलों की कार्यसमिति के लिए भेजे गए नामों पर मुहर लगा दी गई है. साथ ही उनकी कार्यसमिति का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें सतना, नीमच, शहडोल ,उमरिया, देवास ,उज्जैन ग्रामीण शामिल हैं.


पार्टी कार्यालयों में हाईटेक इंतजाम
पिछले आयोजनों में पार्टी कार्यालय में भीड़ लगाकर कार्यक्रम करने के चलते बीजेपी को किरकिरी झेलनी पड़ी थी. इसी को देखते हुए पार्टी 24 जून को कार्यसमिति की बैठक पूरी तरह से वर्चुअल करेगी. बीजेपी की बैठक के लिए 400 से अधिक पदाधिकारी और कार्यसमिति के सदस्य अपने-अपने जिलों के जिला कार्यालय से बैठक में शामिल होंगे, बैठक के लिए पार्टी के सभी 57 जिला कार्यालय में एलईडी, इंटरनेट, ऑडियो-वीडियो के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.


सिंधिया ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, ग्वालियर-श्योपुर रेलखंड पर काम शुरू करने की मांग

ये नेता रहेंगे मौजूद
कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे, तो वहीं भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और शिव प्रकाश भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि 24 जून को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. 1 जुलाई से 15 जुलाई तक जिला कार्यसमिति की बैठक होगी, तो वहीं, 16 जुलाई से 31 जुलाई तक मंडल कार्यसमिति की बैठक होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.