भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर बीजेपी मुख्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और पैनलिस्ट को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जानकारी दी गई. इसके साथ ही बीजेपी अब नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जन जागरण अभियान चलाएगी और आम जनता को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जानकारी देगी. जानकारी देने के लिए बीजेपी जनसंपर्क अभियान, संवाद कार्यक्रम और हस्ताक्षर अभियान चलाएगी.
CAA को लेकर हो रहे विरोध के देखते हुए बीजेपी ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में अभियान चलाने का फैसला लिया है. और इसके लिए प्रदेश स्तर पर तीन सदस्य नागरिकता सहायक पद अधिकारी भी नियुक्त किए जाएंगे. सभी जिला मंडलों और शक्ति केंद्रों पर शरणार्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए तीन सदस्य नागरिकता सहायक पदाधिकारी बनाए जाएंगे. इसके लिए केंद्र और राज्य स्तर पर एक सहायता केंद्र नंबर भी जल्द बीजेपी जारी करने वाली है. वहीं इस नंबर पर अल्पसंख्यक अपने साथ हो रहे अत्याचार की जानकारी साझा कर सकेंगे.