भोपाल। 20 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा, 20 जनवरी को ही बीजेपी मुख्यालय पर एक अहम बैठक का आयोजन किया गया है. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी. माना जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही मध्यप्रदेश को भी नया अध्यक्ष मिल सकता है.
लंबे समय से बीजेपी में संगठन चुनाव की तैयारियां चल रही थीं और दिसंबर महीने तक संगठन का चुनाव भी होना था, लेकिन नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के चलते चुनाव टाल दिया गया था, अब 20 जनवरी को दिल्ली में एक अहम बैठक आयोजित की गई है. जिससे राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी, साथ ही मध्यप्रदेश को भी नया अध्यक्ष मिल सकता है.
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष बना सकती है, जबकि मध्यप्रदेश की कमान दोबारा राकेश सिंह को ही दी जा सकती है. हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है, अब देखना ये है कि कल की बैठक में किन नामों पर मुहर लगती है. दिल्ली में होने वाली अहम बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह भी मौजूद रहेंगे.