ETV Bharat / state

बीजेपी धूमधाम से मनाएगी गुरु पूर्णिमा, बूथ स्तर पर गुरुओं, साधु-संतों का होगा सम्मान - एमपी बीजेपी

बीजेपी ने गुरु पूर्णिमा पर्व को धूमधाम से मनाने की तैयारी कर ली है. इसके लिए बीजेपी के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर गुरुओं, साधुओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान करेंगे.

बीजेपी धूमधाम से मनाएगी गुरु पूर्णिमा
बीजेपी धूमधाम से मनाएगी गुरु पूर्णिमा
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 10:11 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी इस बार आरएसएस की तर्ज पर मंडल स्तर तक गुरु पूर्णिमा पर्व मनाएगी. इसके जरिए बीजेपी उन लोगों तक पहुंचने का काम करेगी, जिन्होंने समाज में अच्छा नाम कमाया है और उन्हें समाज गुरु भी मानती है. बीजेपी के इस कार्यक्रम में धर्मगुरु साधु संतों के साथ-साथ उन लोगों का भी सम्मान किया जाएगा जो कि सामाजिक स्तर पर लोगों के बीच अच्छा काम कर रहे हैं.

गुरु पूर्णिमा के बहाने बीजेपी की सोशल इंजीनियरिंग

बीजेपी सोशल इंजीनियरिंग के तहत बूथ स्तर तक अपनी पैठ बढ़ाने की कोशिश कर रही है. लगातार बढ़ती महंगाई, प्रदेश में बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर विपक्ष के निशाने पर आई बीजेपी अब सोशल इंजीनियरिंग के तहत अपनी छवि को बरकरार रखने की कोशिश में लगी है. अभी तक संघ में ही गुरु-शिष्य परंपरा को महत्व दिया जाता रहा, लेकिन गुरु पूर्णिमा के मौके पर बीजेपी के कार्यकर्ता को निर्देश दिए हैं कि मंडल स्तर तक उन लोगों का सम्मान करें जिन्हें समाज गुरु का स्थान देती है और जो समाज में अपने काम के कारण पहचान बनाए हुए हैं.

बीजेपी धूमधाम से मनाएगी गुरु पूर्णिमा

कांग्रेस की रैली में पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल, 12 पर एफआईआर

मठ मंदिर और धर्मगुरुओं के यहां पर जाकर बीजेपी कार्यकर्ता मत्था टेक कर उनका आशीर्वाद लेंगी. गुरुओं का आशीर्वाद लेने के बाद बीजेपी लोगों के बीच एक संदेश देगी कि वह अभी भी पुरातन काल से चली आ रही गुरु-शिष्य परंपरा को बरकरार रखे हुए हैं. इससे पार्टी समाज में अपनी पैठ को सुनिश्चित करने का काम करेगी. 24 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वह गुरुओं के बीच जाएं तो उनका फूल माला से स्वागत करें और चरण वंदन कर आशीर्वाद लें.

संघ का स्वयंसेवक गुरु दक्षिणा में देता है राशि

सभी स्वयंसेवक साल में 1 दिन अपने गुरु के दक्षिणा के रूप में अपनी श्रद्धा के अनुसार कुछ राशि अपने गुरु को समर्पित करते हैं हालांकि संघ में गुरु दक्षिणा की राशि से ही पूरे वर्ष काम चलता है. बीजेपी में अब कॉरपोरेट कल्चर आ गया है, पहले बीजेपी अपने कार्यक्रमों के लिए चंदा इकट्ठा कर कार्यक्रम करती थी ,लेकिन अब वक्त के साथ बीजेपी भी बदल चली है. अब व्यवस्थाएं दूसरे तरीके से होने लगी है क्योंकि मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार रही है.

भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी इस बार आरएसएस की तर्ज पर मंडल स्तर तक गुरु पूर्णिमा पर्व मनाएगी. इसके जरिए बीजेपी उन लोगों तक पहुंचने का काम करेगी, जिन्होंने समाज में अच्छा नाम कमाया है और उन्हें समाज गुरु भी मानती है. बीजेपी के इस कार्यक्रम में धर्मगुरु साधु संतों के साथ-साथ उन लोगों का भी सम्मान किया जाएगा जो कि सामाजिक स्तर पर लोगों के बीच अच्छा काम कर रहे हैं.

गुरु पूर्णिमा के बहाने बीजेपी की सोशल इंजीनियरिंग

बीजेपी सोशल इंजीनियरिंग के तहत बूथ स्तर तक अपनी पैठ बढ़ाने की कोशिश कर रही है. लगातार बढ़ती महंगाई, प्रदेश में बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर विपक्ष के निशाने पर आई बीजेपी अब सोशल इंजीनियरिंग के तहत अपनी छवि को बरकरार रखने की कोशिश में लगी है. अभी तक संघ में ही गुरु-शिष्य परंपरा को महत्व दिया जाता रहा, लेकिन गुरु पूर्णिमा के मौके पर बीजेपी के कार्यकर्ता को निर्देश दिए हैं कि मंडल स्तर तक उन लोगों का सम्मान करें जिन्हें समाज गुरु का स्थान देती है और जो समाज में अपने काम के कारण पहचान बनाए हुए हैं.

बीजेपी धूमधाम से मनाएगी गुरु पूर्णिमा

कांग्रेस की रैली में पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल, 12 पर एफआईआर

मठ मंदिर और धर्मगुरुओं के यहां पर जाकर बीजेपी कार्यकर्ता मत्था टेक कर उनका आशीर्वाद लेंगी. गुरुओं का आशीर्वाद लेने के बाद बीजेपी लोगों के बीच एक संदेश देगी कि वह अभी भी पुरातन काल से चली आ रही गुरु-शिष्य परंपरा को बरकरार रखे हुए हैं. इससे पार्टी समाज में अपनी पैठ को सुनिश्चित करने का काम करेगी. 24 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वह गुरुओं के बीच जाएं तो उनका फूल माला से स्वागत करें और चरण वंदन कर आशीर्वाद लें.

संघ का स्वयंसेवक गुरु दक्षिणा में देता है राशि

सभी स्वयंसेवक साल में 1 दिन अपने गुरु के दक्षिणा के रूप में अपनी श्रद्धा के अनुसार कुछ राशि अपने गुरु को समर्पित करते हैं हालांकि संघ में गुरु दक्षिणा की राशि से ही पूरे वर्ष काम चलता है. बीजेपी में अब कॉरपोरेट कल्चर आ गया है, पहले बीजेपी अपने कार्यक्रमों के लिए चंदा इकट्ठा कर कार्यक्रम करती थी ,लेकिन अब वक्त के साथ बीजेपी भी बदल चली है. अब व्यवस्थाएं दूसरे तरीके से होने लगी है क्योंकि मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.