ETV Bharat / state

बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस का अभियान, MP में निकाल रही विकास की शव यात्रा - विकास यात्रा के विरोध में कांग्रेस की शव यात्रा

मध्यप्रदेश में एक तरफ बीजेपी विकास यात्रा निकाल रही है. वहीं दूसरी तरफ शिवराज सरकार की हकीकत बताने कांग्रेस एमपी में विकास की शव यात्रा निकाल रही है.

mp congress shav yatra
कांग्रेस का अभियान
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 3:27 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 3:54 PM IST

कांग्रेस निकाल रही शव यात्रा

भोपाल। विधानसभा चुनाव के पहले शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश भर में विकास यात्रा की शुरुआत की गई है, जिसमें सरकार लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएगी. वहीं प्रदेश सरकार की इस यात्रा के विरोध में कांग्रेस के युवा संगठन एनएसयूआई ने प्रदेश भर में विकास की शव यात्रा निकाली. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पिछले 18 सालों में मध्य प्रदेश करीब 3 लाख करोड़ से ज्यादा के कर्ज में डूब गया है. एससी एसटी ओबीसी वर्ग के छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप नहीं मिल पा रही है.

नए आयाम स्थापित करेगी विकास यात्रा, गरीबों और जनता के कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगे- CM शिवराज

MP में निकाली जा रही विकास की शव यात्रा: प्रदेश की बड़ी संख्या में युवक बेरोजगारी के चलते दर-दर भटक रहा है. शिक्षा की स्थिति बद से बदतर है. आखिर सरकार किस बात की विकास यात्रा निकाल रही है. एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने कहा कि सरकार की विकास यात्रा के विरोध में आज पूरे प्रदेश में विकास की शव यात्रा निकाली जा रही है और सरकार से सवाल किया जा रहा है कि 18 साल बाद भी मध्यप्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की स्थिति बदहाल क्यों है. एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा प्रदेश भर में विकास यात्रा निकाली जा रही है. एनएसयूआई भी प्रदेश के तमाम शहरों में विकास यात्रा के विरोध में विकास की शव यात्रा निकालेगी. इसके जरिए लोगों को सरकार की तमाम योजनाओं की हकीकत बताई जाएगी. साथ ही सरकार द्वारा बोले जा रहे झूठ का पर्दाफाश किया जाएगा.

Narottam Mishra: दिन के उजाले में डरकर 'सहम' गए गृहमंत्री, निकल आए 'आंसू' ,जानें क्या है वजह

25 फरवरी तक प्रदेश में निकलेंगे विकास यात्राएं: प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भिंड जिले से रविवार को 5 रथों को हरी झंडी दिखाकर प्रदेश में विकास यात्रा की शुरुआत की है. बीजेपी की विकास यात्रा के दौरान विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा. साथ ही योजनाओं की स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा है कि यदि किसी योजना को लेकर किसी ग्रामीण का नाम छूट गया है तो उसके नामों को भी जोड़ा जाएगा. मध्य प्रदेश सरकार की विकास यात्रा 25 फरवरी तक चलेगी. मंत्री ने विकास यात्रा में सभी मंत्रियों विधायकों को शामिल रहने के निर्देश दिए हैं.

कांग्रेस निकाल रही शव यात्रा

भोपाल। विधानसभा चुनाव के पहले शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश भर में विकास यात्रा की शुरुआत की गई है, जिसमें सरकार लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएगी. वहीं प्रदेश सरकार की इस यात्रा के विरोध में कांग्रेस के युवा संगठन एनएसयूआई ने प्रदेश भर में विकास की शव यात्रा निकाली. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पिछले 18 सालों में मध्य प्रदेश करीब 3 लाख करोड़ से ज्यादा के कर्ज में डूब गया है. एससी एसटी ओबीसी वर्ग के छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप नहीं मिल पा रही है.

नए आयाम स्थापित करेगी विकास यात्रा, गरीबों और जनता के कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगे- CM शिवराज

MP में निकाली जा रही विकास की शव यात्रा: प्रदेश की बड़ी संख्या में युवक बेरोजगारी के चलते दर-दर भटक रहा है. शिक्षा की स्थिति बद से बदतर है. आखिर सरकार किस बात की विकास यात्रा निकाल रही है. एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने कहा कि सरकार की विकास यात्रा के विरोध में आज पूरे प्रदेश में विकास की शव यात्रा निकाली जा रही है और सरकार से सवाल किया जा रहा है कि 18 साल बाद भी मध्यप्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की स्थिति बदहाल क्यों है. एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा प्रदेश भर में विकास यात्रा निकाली जा रही है. एनएसयूआई भी प्रदेश के तमाम शहरों में विकास यात्रा के विरोध में विकास की शव यात्रा निकालेगी. इसके जरिए लोगों को सरकार की तमाम योजनाओं की हकीकत बताई जाएगी. साथ ही सरकार द्वारा बोले जा रहे झूठ का पर्दाफाश किया जाएगा.

Narottam Mishra: दिन के उजाले में डरकर 'सहम' गए गृहमंत्री, निकल आए 'आंसू' ,जानें क्या है वजह

25 फरवरी तक प्रदेश में निकलेंगे विकास यात्राएं: प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भिंड जिले से रविवार को 5 रथों को हरी झंडी दिखाकर प्रदेश में विकास यात्रा की शुरुआत की है. बीजेपी की विकास यात्रा के दौरान विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा. साथ ही योजनाओं की स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा है कि यदि किसी योजना को लेकर किसी ग्रामीण का नाम छूट गया है तो उसके नामों को भी जोड़ा जाएगा. मध्य प्रदेश सरकार की विकास यात्रा 25 फरवरी तक चलेगी. मंत्री ने विकास यात्रा में सभी मंत्रियों विधायकों को शामिल रहने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Feb 6, 2023, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.