ETV Bharat / state

बीजेपी ने कोरोना से निपटने के लिए बनाया टास्क फोर्स, सरकार की करेगा मदद - मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. ऐसे में बीजेपी ने कोरोना वायरस के खिलाफ कामकाज की समीक्षा के लिए एक टास्क फोर्स गठित की है, जो कोरोना वायरस से निपटने के किए जा रहे कामकाज की समीक्षा करेगा और समन्वय बनाने का भी काम करेगा.

bjp corona warriers
सीएम शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 7:25 PM IST

भोपाल। भाजपा ने एक विशेष कार्य दल (टास्क फोर्स) बनाया है, जो एमपी सरकार के कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए जा रहे कामकाज की समीक्षा तो करेगा ही साथ ही समन्वय बनाने का भी काम करेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण से प्रभावी रूप से लड़ने के लिए गठित टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना संक्रमण की रोकथाम के संबंध में चर्चा की.

राज्य में सरकार के नाम पर सिर्फ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं. उन्होंने 23 मार्च की रात को शपथ ली थी. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से कोरोना वायरस महामारी के बड़े संकट के चलते मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो पाया है. इसी एक वजह राजनीतिक समीकरण को भी माना जा रहा है. राज्य में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है और स्वास्थ्य मंत्री के अलावा गृह मंत्री और खाद्य आपूर्ति मंत्री की सबसे ज्यादा जरूरत महसूस की जा रही है, मगर मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो पाया है.

भोपाल। भाजपा ने एक विशेष कार्य दल (टास्क फोर्स) बनाया है, जो एमपी सरकार के कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए जा रहे कामकाज की समीक्षा तो करेगा ही साथ ही समन्वय बनाने का भी काम करेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण से प्रभावी रूप से लड़ने के लिए गठित टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना संक्रमण की रोकथाम के संबंध में चर्चा की.

राज्य में सरकार के नाम पर सिर्फ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं. उन्होंने 23 मार्च की रात को शपथ ली थी. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से कोरोना वायरस महामारी के बड़े संकट के चलते मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो पाया है. इसी एक वजह राजनीतिक समीकरण को भी माना जा रहा है. राज्य में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है और स्वास्थ्य मंत्री के अलावा गृह मंत्री और खाद्य आपूर्ति मंत्री की सबसे ज्यादा जरूरत महसूस की जा रही है, मगर मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.