ETV Bharat / state

पूर्व CM दिग्विजय सिंह के इस्तीफे की वायरल चिट्ठी पर BJP का निशाना, VD शर्मा बोले- सुर्खियां बटोरने के लिए नाटक

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 16, 2023, 3:57 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के इस्तीफे की वायरल चिट्ठी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. वीडी ने कहा कि मीडिया की सुर्खियां बनने के लिए दिग्विजय सिंह खुद ऐसा करवाते हैं, फिर पलट जाते हैं.

BJP targets former CM Digvijay Singh
पूर्व CM दिग्विजय सिंह के इस्तीफे की वायरल चिट्ठी पर BJP का निशाना

भोपाल। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कहा कि दिग्विजय सिंह के इस्तीफे का पत्र वायरल होना और उनकी सफाई क्या दर्शाती है. वीडी शर्मा ने कहा कि पहले वह खुद इस्तीफा जारी करवाते हैं, फिर कहते हैं कि बीजेपी करवा रही है. वहीं, इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता हितेश वाजपेयी के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने FIR दर्ज कर ली है. बीजेपी ने इस पूरे मामले में दिग्विजय सिंह पर ही आरोप मढे हैं.

कांग्रेस की सूची पर तंज कसा : वीडी शर्मा ने कांग्रेस की सूची पर भी निशाना साधा है. कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में राजनीति में अपराधीकरण किया है. कांग्रेस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि संगीन मामलों के अपराधियों को भी टिकट दिया जाता है. कांग्रेस राजनीति में अपराधीकरण को किस तरह बढ़ावा देती, ऐसा पढ़ते थे, लेकिन अब सामने दिख रहा है. महिलाओं के प्रति कांग्रेसियों के क्या विचार हैं, ये जगजाहिर है. वीडी शर्मा कहते हैं कि बीजेपी सरकार में रहते हुए भी हम अपनी मर्यादा में रहते हैं लेकिन कांग्रेस की गुंडागर्दी आचार संहिता में भी दिख रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

हार रही है कांग्रेस : वीडी ने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के चेहरे पर हार साफ दिख रही है. इसलिए ये लोग मनोवैज्ञानिक दबाव बना रहे हैं. शर्मा ने कांग्रेस के टिकट बंटवारे में न सिर्फ आपराधिक छवि के प्रत्याशियों को लेकर निशाना साधा बल्कि कांग्रेस में टिकट बंटवारा परिवार के आधार पर हुआ है. दिग्विजय के परिवार के लोगों को टिकट मिले. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह भी इसी इंतजार में बैठे थे तो वहीं अलीराजपुर में देवर और भाभी को टिकट दिए. साफ है कि कांग्रेस में सिर्फ परिवावाद ही चलता है.

भोपाल। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कहा कि दिग्विजय सिंह के इस्तीफे का पत्र वायरल होना और उनकी सफाई क्या दर्शाती है. वीडी शर्मा ने कहा कि पहले वह खुद इस्तीफा जारी करवाते हैं, फिर कहते हैं कि बीजेपी करवा रही है. वहीं, इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता हितेश वाजपेयी के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने FIR दर्ज कर ली है. बीजेपी ने इस पूरे मामले में दिग्विजय सिंह पर ही आरोप मढे हैं.

कांग्रेस की सूची पर तंज कसा : वीडी शर्मा ने कांग्रेस की सूची पर भी निशाना साधा है. कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में राजनीति में अपराधीकरण किया है. कांग्रेस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि संगीन मामलों के अपराधियों को भी टिकट दिया जाता है. कांग्रेस राजनीति में अपराधीकरण को किस तरह बढ़ावा देती, ऐसा पढ़ते थे, लेकिन अब सामने दिख रहा है. महिलाओं के प्रति कांग्रेसियों के क्या विचार हैं, ये जगजाहिर है. वीडी शर्मा कहते हैं कि बीजेपी सरकार में रहते हुए भी हम अपनी मर्यादा में रहते हैं लेकिन कांग्रेस की गुंडागर्दी आचार संहिता में भी दिख रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

हार रही है कांग्रेस : वीडी ने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के चेहरे पर हार साफ दिख रही है. इसलिए ये लोग मनोवैज्ञानिक दबाव बना रहे हैं. शर्मा ने कांग्रेस के टिकट बंटवारे में न सिर्फ आपराधिक छवि के प्रत्याशियों को लेकर निशाना साधा बल्कि कांग्रेस में टिकट बंटवारा परिवार के आधार पर हुआ है. दिग्विजय के परिवार के लोगों को टिकट मिले. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह भी इसी इंतजार में बैठे थे तो वहीं अलीराजपुर में देवर और भाभी को टिकट दिए. साफ है कि कांग्रेस में सिर्फ परिवावाद ही चलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.