ETV Bharat / state

दिवाली पर बिजली गुल होने पर बीजेपी ने साधा कमलनाथ सरकार पर निशाना, कहा- प्रदेश सरकार झूठ का पुलिंदा

दीपावली पर्व के दिन राजधानी में बत्ती गुल होने को लेकर बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केशवानी ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है. केशवानी ने कहा कि प्रदेश सरकार दावे के मुताबिक भी दिवाली पर 24 घंटे बिजली नहीं दे पाई है. कमलनाथ सरकार के सारे दावे झूठे साबित हो रहे हैं.

बत्ती गुल को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 5:53 AM IST

भोपाल| राजधानी में दीपावली के दिन कई क्षेत्रों में बिजली गुल होने को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केशवानी का कहना है कि त्यौहार पर 24 घंटे बिजली देने का वादा करने वाली कांग्रेस का वादा झूठा साबित हुआ है.

बत्ती गुल को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा

केशवानी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने दीपावली से पहले दावा किया था कि लोगों को इन त्यौहारों के समय 24 घंटे बिजली उपलब्ध होगी. इसे लेकर स्वयं ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने भी दावा किया था कि त्यौहारों के समय किसी भी हाल में बिजली की कटौती नहीं होगी और ना ही किसी तरह की कोई दिक्कत आएगी, लेकिन दीपावली और उसके अगले दिन भी राजधानी में कई क्षेत्रों में बिजली गुल रही.

दुर्गेश केशवानी का कहना है कि कांग्रेस की सरकार किसी भी बात को अब तक पूरा नहीं कर पाई हैं. उन्होंने कहा कि कमलनाथ के 983 वचन झूठ का पुलिंदा है. क्योंकि इस सरकार ने त्यौहारों के समय भी 24 घंटे बिजली नहीं दे पाई हैं. यह सरकार केवल झूठ के भरोसे ही चल रही है और जनता को भी झूठ परोस रही है जिसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है.

राजधानी में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से बार-बार बिजली गुल होने का सिलसिला भी चल रहा है. सोमवार को हुई तेज बारिश की वजह से भी राजधानी के कई क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. यहां तक कि कई कॉलोनियों में घंटों तक बिजली नहीं आ पाई. लोग त्यौहार के समय लगातार परेशान होते रहे.

भोपाल| राजधानी में दीपावली के दिन कई क्षेत्रों में बिजली गुल होने को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केशवानी का कहना है कि त्यौहार पर 24 घंटे बिजली देने का वादा करने वाली कांग्रेस का वादा झूठा साबित हुआ है.

बत्ती गुल को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा

केशवानी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने दीपावली से पहले दावा किया था कि लोगों को इन त्यौहारों के समय 24 घंटे बिजली उपलब्ध होगी. इसे लेकर स्वयं ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने भी दावा किया था कि त्यौहारों के समय किसी भी हाल में बिजली की कटौती नहीं होगी और ना ही किसी तरह की कोई दिक्कत आएगी, लेकिन दीपावली और उसके अगले दिन भी राजधानी में कई क्षेत्रों में बिजली गुल रही.

दुर्गेश केशवानी का कहना है कि कांग्रेस की सरकार किसी भी बात को अब तक पूरा नहीं कर पाई हैं. उन्होंने कहा कि कमलनाथ के 983 वचन झूठ का पुलिंदा है. क्योंकि इस सरकार ने त्यौहारों के समय भी 24 घंटे बिजली नहीं दे पाई हैं. यह सरकार केवल झूठ के भरोसे ही चल रही है और जनता को भी झूठ परोस रही है जिसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है.

राजधानी में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से बार-बार बिजली गुल होने का सिलसिला भी चल रहा है. सोमवार को हुई तेज बारिश की वजह से भी राजधानी के कई क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. यहां तक कि कई कॉलोनियों में घंटों तक बिजली नहीं आ पाई. लोग त्यौहार के समय लगातार परेशान होते रहे.

Intro:दिवाली पर भी 24 घंटे बिजली नहीं दे पाई कमलनाथ सरकार ,झूठे रहे सारे दावे =बीजेपी


भोपाल | प्रदेश सरकार ने दीपावली से पहले दावा किया था कि लोगों को इन त्योहारों के समय 24 घंटे बिजली उपलब्ध होगी इसे लेकर स्वयं ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने भी दावा किया था कि त्योहारों के समय किसी भी हाल में ना ही बिजली की कटौती होगी और ना ही किसी प्रकार की कोई दिक्कत आएगी लेकिन दीपावली और उसके अगले दिन भी राजधानी में कई क्षेत्रों में बिजली गुल रही अब इस मुद्दे को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है बीजेपी का कहना है कि 24 घंटे बिजली देने का जो वादा कांग्रेस ने किया था वह पूरी तरह से झूठा साबित हुआ है .Body:राजधानी में 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से बार-बार बिजली गुल होने का सिलसिला भी चल रहा है सोमवार को हुई तेज बारिश की वजह से भी राजधानी के कई क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई कई कॉलोनियों में घंटों तक बिजली नहीं आ पाई लोग त्योहार के समय लगातार परेशान होते रहे जबकि सरकार ने दावा किया था कि इन त्योहारों के समय पर बिजली कटौती या किसी भी प्रकार का कोई फाल्ट नहीं होगा सभी को 24 घंटे बिजली उपलब्ध होगीConclusion:बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केशवानी का कहना है कि कांग्रेस की सरकार किसी भी बात को अब तक पूरा नहीं कर पाई है . कमलनाथ सरकार और उनके मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा था कि दिवाली के अवसर पर कहीं भी लाइट नहीं जाएगी लेकिन उनका यह दावा उतना ही झूठा है जिसे लेकर किसी शायर ने कहा है कि " तुम्हारी फाइल में गांव का मौसम गुलाबी है यह आंकड़े झूठे हैं और यह दावा किताबी है ".

उन्होंने कहा कि कमलनाथ के 983 वचन झूठ का पुलिंदा है . क्योंकि इस सरकार ने त्योहारों के समय बिजली ना जाने का दावा किया था लेकिन उसका जीता जागता उदाहरण राजधानी के कई क्षेत्र हैं जहां 2 दिनों से लगातार बिजली गुल हो रही है यह सरकार केवल झूठ के भरोसे ही चल रही है और जनता को भी झूठ परोस रही है जिसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.