भोपाल। प्रदेश में सत्ता खोने के बाद अब कांग्रेस पूरी ताकत के साथ उपचुनावों में उतरने जा रही है. मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के प्रचार की कमान राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट को सौंपी गई है, उन्हें पार्टी ने स्टार प्रचारक बनाया है, इस लेकर भाजपा ने चुटकी ली है.
बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि लगता है कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जुगत और प्रबंधन असफल हो चुका है. इसलिए प्रदेश कांग्रेस प्रियंका गांधी वाड्रा और सचिन पायलट को चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है. आखिर क्या वजह है कि कांग्रेस को उपचुनावों में दिल्ली या अन्य राज्योंं से नेताओं को बुलाना पड़ रहा है.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि क्या कमलनाथ और दिग्विजय सिंह उपचुनाव में भी इन बड़े नेताओं का सहारा ले रहे हैं और क्या उप चुनावों में हारने के बाद क्या इसका श्रेय प्रियंका गांधी लेंगी.
ग्वालियर चबंल में गुर्जर वोट साधने के लिए राजस्थान के बड़े गुर्जर नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को बुलाया जा रहा है और कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव में पार्टी ने स्टार प्रचारक बनाया है.