ETV Bharat / state

कोई नहीं कांग्रेस के साथ, न किसान न ट्रैक्टर : विश्वास सारंग

मध्यप्रदेश में होने वाली कांग्रेस की किसान महापंचायत पर बीजेपी ने निशाना साधा है. मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस की महापंचायत में ना तो किसान और ना ही ट्रैक्टर आएंगे.

author img

By

Published : Mar 3, 2021, 3:29 PM IST

Updated : Mar 3, 2021, 4:12 PM IST

vishwas sarang
विश्वास सांरग

भोपाल। कांग्रेस 4 मार्च से प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर किसान महापंचायत करने जा रही है. वहीं कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में आंदोलन के बीच मध्यप्रदेश में किसानों का समर्थन जुटाने भारतीय किसान यूनियर के नेता राकेश सिंह टिकैत तीन रैलियां करेंगे. वे 8 मार्च को श्योपुर, रीवा और देवास में तीन किसान रैलियों को संबोधित करेंगे. उधर शिवराज सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि दिग्विजय सिंह सिर्फ वर्ग संघर्ष कराना चाहते हैं, लेकिन प्रदेश में किसान उनका साथ नहीं देंगे.

विश्वास सारंग. मंत्री

कांग्रेस करेगी किसान महापंचायत

कांग्रेस 4 मार्च से प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर किसान महापंचायत करने जा रही है. इसको लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा है कि महापंचायत कि लिए कोई मंच नहीं होगा, लोग अपने-अपने घरों से दरी लेकर आएं और ट्रैक्टर की ट्रालियां जोड़कर मंच बनाएंगे.

किसान नेता राकेश टिकैत को गिरफ्तार करने की तैयारी में एमपी पुलिस!

जिस पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि न किसान आएंगे और न ट्रैक्टर आएंगे. मंत्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह चर्चा में बने रहने के लिए काम करते हैं, उन्होंने प्रदेश का बंटाधार किया है. यही वजह है लोकसभा चुनाव में भोपाल के किसानों ने ही उन्हें नकार दिया था.

मंत्री टिकैत पर पुलिस कर सकती है कार्रवाई

बता दें राकेश टिकैट के मध्यप्रदेश आने पर उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. राकेश टिकैत के खिलाफ साल 2012 में अनूपपुर में हत्या और दंगे के प्रयास के मामले में गिरफ्तारी वारंट लंबित है. साल 2012 में टिकैत ने बिजली संयंत्र के खिलाफ बीकेयू के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था. यह प्रदर्शन हिंसक हो गया था, इसमें पुलिसकर्मी घायल हो गए थे और वाहनों में आग लगा दी गई थी.

इस मामले में टिकैत सहित 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जमानत पर रिहा होने के बाद टिकैत आगे की सुनवाई के लिए पेश ही नहीं हुए. साल 2016 में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था.

भोपाल। कांग्रेस 4 मार्च से प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर किसान महापंचायत करने जा रही है. वहीं कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में आंदोलन के बीच मध्यप्रदेश में किसानों का समर्थन जुटाने भारतीय किसान यूनियर के नेता राकेश सिंह टिकैत तीन रैलियां करेंगे. वे 8 मार्च को श्योपुर, रीवा और देवास में तीन किसान रैलियों को संबोधित करेंगे. उधर शिवराज सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि दिग्विजय सिंह सिर्फ वर्ग संघर्ष कराना चाहते हैं, लेकिन प्रदेश में किसान उनका साथ नहीं देंगे.

विश्वास सारंग. मंत्री

कांग्रेस करेगी किसान महापंचायत

कांग्रेस 4 मार्च से प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर किसान महापंचायत करने जा रही है. इसको लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा है कि महापंचायत कि लिए कोई मंच नहीं होगा, लोग अपने-अपने घरों से दरी लेकर आएं और ट्रैक्टर की ट्रालियां जोड़कर मंच बनाएंगे.

किसान नेता राकेश टिकैत को गिरफ्तार करने की तैयारी में एमपी पुलिस!

जिस पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि न किसान आएंगे और न ट्रैक्टर आएंगे. मंत्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह चर्चा में बने रहने के लिए काम करते हैं, उन्होंने प्रदेश का बंटाधार किया है. यही वजह है लोकसभा चुनाव में भोपाल के किसानों ने ही उन्हें नकार दिया था.

मंत्री टिकैत पर पुलिस कर सकती है कार्रवाई

बता दें राकेश टिकैट के मध्यप्रदेश आने पर उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. राकेश टिकैत के खिलाफ साल 2012 में अनूपपुर में हत्या और दंगे के प्रयास के मामले में गिरफ्तारी वारंट लंबित है. साल 2012 में टिकैत ने बिजली संयंत्र के खिलाफ बीकेयू के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था. यह प्रदर्शन हिंसक हो गया था, इसमें पुलिसकर्मी घायल हो गए थे और वाहनों में आग लगा दी गई थी.

इस मामले में टिकैत सहित 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जमानत पर रिहा होने के बाद टिकैत आगे की सुनवाई के लिए पेश ही नहीं हुए. साल 2016 में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था.

Last Updated : Mar 3, 2021, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.