ETV Bharat / state

कार्यालय में यौन शोषण के आरोप पर घिरी भाजपा, कांग्रेस हुई हमलावर

पिछले दिनों भाजपा की दो महिला कार्यकर्ताओं ने भाजपा के ही बड़े पदाधिकारी पर यौन शोषण करने के आरोप लगाए थे. अब यह मामला प्रदेश की राजनीति में तूल पकड़ता नजर आ रहा है. कांग्रेस भी इस मुद्दे को भुनाने का हर संभव प्रयास कर ही है. वहीं भाजपा इस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है.

BJP surrounded by allegations of sexual exploitation in office
कार्यालय में यौन शोषण के आरोप पर घिरी भाजपा
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 10:05 PM IST

भोपाल। पिछले दिनों बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बीजेपी पदाधिकारी पर यौन शोषण के आरोप लगे थे. अब भारतीय जनता पार्टी इस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है. बीजेपी महामंत्री भगवान दास सबनानी ने कहा कि युवती को यदि कोई शिकायत थी, तो उसे पार्टी स्तर पर अपनी बात रखनी चाहिए थी. वहीं दुसरी ओर महिला अपराध को लेकर पहले से हमलावर कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी ने अपने कार्यालय को अय्याशी का अड्डा बना लिया है.

मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस आई आमने-सामने
  • पार्टी स्तर पर होगी मामले की जांच

युवती द्वारा यौन उत्पीड़न के आरेापों पर घिरी बीजेपी अब इस मामले को ठंड़ा करने में जुटी है. बीजेपी नेता मामले में सफाई दे रहे हैं कि, युवती के साथ यदि इस तरह का कोई शेषण कार्यालय में हुआ है तो पूरे मामले की शिकायत संगठन स्तर पर कर सकती थी. हालांकि पार्टी मामले को लेकर बेहद गंभीर है. इस मामले की पार्टी स्तर पर जांच कराई जाएगी.

भोपाल BJP दफ्तर में महिलाओं से 'गंदी बात', बुजुर्ग पदाधिकारी पर लगे आरोप

  • भाजपा कार्यालय बना अय्याशी का अड्डा- कांग्रेस विधायक

महिला अपराध को लेकर पहले से हमलावर कांग्रेस को इस मामले से बीजेपी को घेरने का एक और मौका मिल गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आरोप लगाया है कि भाजपा कार्यालय अय्याशी का अड्डा बन गया है. भाजपा के बड़े नेता यौन शोषण कर रहे है. सज्जन वर्मा ने कहा कि भाजपा के नेताओं को पहले अपने पार्टी के नेताओं की ओर ध्यान देना चाहिए. फिर हमारी ओर उंगली उठानी चाहिए.

महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
  • महिला कांग्रेस ने की एफआईआर की मांग

महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान ने कार्यकर्ताओं के साथ रोशनपुरा चौराहे पर प्रदर्शन किया. मांडवी चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं है. यह शर्म की बात है कि बीजेपी कार्यालय में दो बेटियों के साथ यौन शोषण हुआ. ऐसे लोगों को कार्यालय में रखने की जरूरत नहीं है. इन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए. पीड़ित बेटियों को न्याय नहीं मिल रहा है. कांग्रेस इन बेटियों को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर संघर्ष करेगी. राज्यपाल, राष्ट्रपति तक न्याय की लड़ाई लड़ेगी. कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने एफआईआर की भी मांग की.

  • बीजेपी की दो कार्यकर्ताओं ने लगाया था यौन शोषण का आरोप

गौरतलब है कि बीजेपी की दो महिला कार्यकर्ताओं ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि प्रदेश कार्यालय के नानाजी देशमुख पुस्तकालय में एक बुजुर्ग पदाधिकारी ने उनके साथ छेड़खानी की. और कई बार घर आने की न्यौता दिया.

भोपाल। पिछले दिनों बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बीजेपी पदाधिकारी पर यौन शोषण के आरोप लगे थे. अब भारतीय जनता पार्टी इस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है. बीजेपी महामंत्री भगवान दास सबनानी ने कहा कि युवती को यदि कोई शिकायत थी, तो उसे पार्टी स्तर पर अपनी बात रखनी चाहिए थी. वहीं दुसरी ओर महिला अपराध को लेकर पहले से हमलावर कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी ने अपने कार्यालय को अय्याशी का अड्डा बना लिया है.

मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस आई आमने-सामने
  • पार्टी स्तर पर होगी मामले की जांच

युवती द्वारा यौन उत्पीड़न के आरेापों पर घिरी बीजेपी अब इस मामले को ठंड़ा करने में जुटी है. बीजेपी नेता मामले में सफाई दे रहे हैं कि, युवती के साथ यदि इस तरह का कोई शेषण कार्यालय में हुआ है तो पूरे मामले की शिकायत संगठन स्तर पर कर सकती थी. हालांकि पार्टी मामले को लेकर बेहद गंभीर है. इस मामले की पार्टी स्तर पर जांच कराई जाएगी.

भोपाल BJP दफ्तर में महिलाओं से 'गंदी बात', बुजुर्ग पदाधिकारी पर लगे आरोप

  • भाजपा कार्यालय बना अय्याशी का अड्डा- कांग्रेस विधायक

महिला अपराध को लेकर पहले से हमलावर कांग्रेस को इस मामले से बीजेपी को घेरने का एक और मौका मिल गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आरोप लगाया है कि भाजपा कार्यालय अय्याशी का अड्डा बन गया है. भाजपा के बड़े नेता यौन शोषण कर रहे है. सज्जन वर्मा ने कहा कि भाजपा के नेताओं को पहले अपने पार्टी के नेताओं की ओर ध्यान देना चाहिए. फिर हमारी ओर उंगली उठानी चाहिए.

महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
  • महिला कांग्रेस ने की एफआईआर की मांग

महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान ने कार्यकर्ताओं के साथ रोशनपुरा चौराहे पर प्रदर्शन किया. मांडवी चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं है. यह शर्म की बात है कि बीजेपी कार्यालय में दो बेटियों के साथ यौन शोषण हुआ. ऐसे लोगों को कार्यालय में रखने की जरूरत नहीं है. इन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए. पीड़ित बेटियों को न्याय नहीं मिल रहा है. कांग्रेस इन बेटियों को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर संघर्ष करेगी. राज्यपाल, राष्ट्रपति तक न्याय की लड़ाई लड़ेगी. कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने एफआईआर की भी मांग की.

  • बीजेपी की दो कार्यकर्ताओं ने लगाया था यौन शोषण का आरोप

गौरतलब है कि बीजेपी की दो महिला कार्यकर्ताओं ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि प्रदेश कार्यालय के नानाजी देशमुख पुस्तकालय में एक बुजुर्ग पदाधिकारी ने उनके साथ छेड़खानी की. और कई बार घर आने की न्यौता दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.