भोपाल। 28 विधानसभा सीटों पर होने वाल उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने आज वचन पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस के वचन पत्र पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि जो 15 महीनों में कुछ नहीं कर पाए, वो अब सप्लीमेंट्री वचन पत्र लेकर आए हैं. शर्मा ने कहा कि कमलनाथ ने वचन पत्र नहीं बल्कि, घोषणा पत्र जारी किया है और इन घोषणाओं में केवल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा की है. उन्होंने अपने वचन पत्र के 52 बिंदुओं को छोड़कर केवल शिवराज सिंह चौहान के नाम की घोषणा की है. यहां तक की वचन पत्र के दौरान उनके साथ कोई बड़ा नेता नहीं था, इससे कांग्रेस में हो रही गुटबाजी का अंदाजा लगाया जा सकता है.
वीडी शर्मा ने कहा की कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में एक बार फिर कर्जा माफी की बात कही है, इनकी किसान कर्ज माफी जनता ने देखी है. उन्होंने किसानों की कर्ज माफी नहीं की बल्कि बैंकों की जेब भरी है. किसान कर्ज माफी के नाम पर कमलनाथ ने केवल सफेद झूठ बोला है. कोंग्रेस के वचन पत्र में कोरोना मरीजो को पेंशन देने की बात पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा जब माध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार थी, तब कोरोना ने दस्तक दी थी, उस समय प्रदेश के जिम्मेदार मुख्यमंत्री ने कहा था कि अभी तो राजनीतिक वायरस है, कोरोना को बाद में देखा जायेगा, आज वो जिनकी वजह से कोरोना फैला है वो कोरोना मरीजों को पेंशन देने की बात कर रहे हैं.
बीजेपी के मंत्रियों को रेट कार्ड बताने वाले दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी चुनाव आयोग में दिग्विजय सिंह के खिलाफ शिकायत करेगी. उन्होंने हमारे चुनाव चिन्ह को उल्टा लगाकर उसका अपमान किया है. इस बात के लिए बीजेपी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगी.