ETV Bharat / state

शहीदों के घर से चावल और मिट्टी लेकर BJP जायेगी दिल्ली के कर्तव्य पथ, 'वन नेशन वन इलेक्शन' के बारे में बोले VD शर्मा - वन नेशन वन इलेक्शन पर बोले वीडी शर्मा

बीजेपी के 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान की आज शुरुआत हुई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शहीद कैप्टन देवाशीष शर्मा के घर जाकर उनकी मां एक मुट्ठी मिट्टी लेकर इस अभियान की शुरुआत ही. वहीं इस दौरान वीडी शर्मा ने वन नेशन वन इलेक्शन पर बयान दिया.

Meri Mati Mera Desh campaign
मेरी मिट्टी मेरा देश
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 1, 2023, 8:00 PM IST

Updated : Sep 1, 2023, 9:44 PM IST

मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान की शुरुआत

भोपाल। लोगों में धार्मिक अलख जगाने के बाद बीजेपी अब लोगों में देशभक्ति का जज्बा जगाने के लिए उन वीरों के घर पर पहुंच रही है. जिनके घर का सदस्य अपने प्राणों की बलि दे गया. बीजेपी का 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत भोपाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शहीद कैप्टन देवाशीष शर्मा के घर पहुंचे. जहां वीडी शर्मा ने उनके घर से 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत कलश में शहीद देवाशीष की मां से एक मुट्ठी मिट्टी और चावल कलश में लिए. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने वन नेशन वन इलेक्शन पर भी बात की.

'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के शुभारंभ पर बोले वीडी शर्मा: वीडी शर्मा ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर भाजपा ने देश के अंदर सभी लोगों ने "मेरी माटी मेरा देश" अभियान की शुरुआत की है. आज मैं भोपाल के अंदर मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत शहीद कैप्टन देवाशीष शर्मा
के इस कलश को लेकर 31 अक्टूबर तक देश में अभियान चलेगा.

कर्तव्य पथ पर देश के 75,000 ऐसे कलश वहां पहुंचेंगे: शहीद स्मारक पर कलश पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री कार्यक्रम को आयोजित करेंगे. इस प्रकार पूरे देश के अंदर भाजपा के कार्यकर्ता और आम नागरिक हर घर जाकर अपने संगठन को भी आवाहन किया है, घर-घर जाकर इस प्रकार से कलश में एक मुट्ठी मिट्टी और चावल लेकर हम लगातार इस अभियान की आज शुरुआत कर रहे हैं. क्रांतिकारी शहीदों ने अपना जीवन बलिदान करके भारत माता के लिए अपने आप को न्योछावर किया है. ऐसे सभी लोगों के लिए प्रधानमंत्री का जो आवाहन है, हम उस काम में आज से यहां पर जुटे हुए हैं.

यहां पढ़ें...

वन नेशन वन इलेक्शन पर बोले वीडी शर्मा: वहीं वन नेशन वन इलेक्शन पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि "मैं ऐसा मानता हूं, वन नेशन-वन इलेक्शन हो, वन नेशन-वन राशन कार्ड हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अंदर एक नहीं, पता नहीं कितनी ऐसी व्यवस्था जो जनमत चाहता है. देश की व्यवस्था के लिए जरूरत है, उन बातों को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कई ऐतिहासिक काम हुए हैं. वन नेशन वन इलेक्शन पर भी चर्चाएं समाज के अंदर होती रही हैं और चर्चाएं चल रही हैं. आगे क्या होगा नहीं होगा, यह समाज के बहुमत के आधार पर प्रधानमंत्री की जो सोच बनेगी, उसके आधार पर चीज तय होगी, लेकिन आज इस पर कुछ कहा जाए मैं इसे उचित नहीं मानता.

मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान की शुरुआत

भोपाल। लोगों में धार्मिक अलख जगाने के बाद बीजेपी अब लोगों में देशभक्ति का जज्बा जगाने के लिए उन वीरों के घर पर पहुंच रही है. जिनके घर का सदस्य अपने प्राणों की बलि दे गया. बीजेपी का 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत भोपाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शहीद कैप्टन देवाशीष शर्मा के घर पहुंचे. जहां वीडी शर्मा ने उनके घर से 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत कलश में शहीद देवाशीष की मां से एक मुट्ठी मिट्टी और चावल कलश में लिए. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने वन नेशन वन इलेक्शन पर भी बात की.

'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के शुभारंभ पर बोले वीडी शर्मा: वीडी शर्मा ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर भाजपा ने देश के अंदर सभी लोगों ने "मेरी माटी मेरा देश" अभियान की शुरुआत की है. आज मैं भोपाल के अंदर मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत शहीद कैप्टन देवाशीष शर्मा
के इस कलश को लेकर 31 अक्टूबर तक देश में अभियान चलेगा.

कर्तव्य पथ पर देश के 75,000 ऐसे कलश वहां पहुंचेंगे: शहीद स्मारक पर कलश पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री कार्यक्रम को आयोजित करेंगे. इस प्रकार पूरे देश के अंदर भाजपा के कार्यकर्ता और आम नागरिक हर घर जाकर अपने संगठन को भी आवाहन किया है, घर-घर जाकर इस प्रकार से कलश में एक मुट्ठी मिट्टी और चावल लेकर हम लगातार इस अभियान की आज शुरुआत कर रहे हैं. क्रांतिकारी शहीदों ने अपना जीवन बलिदान करके भारत माता के लिए अपने आप को न्योछावर किया है. ऐसे सभी लोगों के लिए प्रधानमंत्री का जो आवाहन है, हम उस काम में आज से यहां पर जुटे हुए हैं.

यहां पढ़ें...

वन नेशन वन इलेक्शन पर बोले वीडी शर्मा: वहीं वन नेशन वन इलेक्शन पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि "मैं ऐसा मानता हूं, वन नेशन-वन इलेक्शन हो, वन नेशन-वन राशन कार्ड हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अंदर एक नहीं, पता नहीं कितनी ऐसी व्यवस्था जो जनमत चाहता है. देश की व्यवस्था के लिए जरूरत है, उन बातों को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कई ऐतिहासिक काम हुए हैं. वन नेशन वन इलेक्शन पर भी चर्चाएं समाज के अंदर होती रही हैं और चर्चाएं चल रही हैं. आगे क्या होगा नहीं होगा, यह समाज के बहुमत के आधार पर प्रधानमंत्री की जो सोच बनेगी, उसके आधार पर चीज तय होगी, लेकिन आज इस पर कुछ कहा जाए मैं इसे उचित नहीं मानता.

Last Updated : Sep 1, 2023, 9:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.