भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक सुंदरलाल तिवारी का दिल का दौरा पड़ने से संजय गांधी अस्पताल में निधन हो गया है. उनके आकस्मिक निधन से उनके चाहने वालो में शोक की लहर है. तिवारी के निधन पर विपक्ष के नेताओं ने दुख जताया है.
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने उनके निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे बहुत बड़े व्यक्तित्त्व के धनी थे. उन्होंने कहा कि खास तौर पर जब विधानसभा में वे अपने क्षेत्र के विकास के मुद्दों को उठाते थे तो उस पर खुलकर चर्चा करते थे और निडरता से अपनी बात रखते थे.
गौरतलब है कि सुंदरलाल तिवारी दिवंगत पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के बेटे थे. वे रीवा संसदीय सीट से 1999 में सांसद चुने गए थे. उसके बाद 2013 में वे रीवा जिले की गुढ़ सीट से विधायक चुने गए. हालांकि, 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.