भोपाल। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में बीजेपी 2 अक्टूबर से संकल्प यात्रा निकालेगी. ये संकल्प यात्रा पूरे देश में 23 अक्टूबर तक चलेगी. इसके तहत सभी सांसद अपने अपने क्षेत्र में 150 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे. बीजेपी सांसद बीडी शर्मा का कहना है कि हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए देशभर में पद यात्रा निकालेंगे.
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से गांधी जी के स्वच्छ भारत अभियान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया था और आज देश में सब जगह स्वच्छता ही नजर आती है, वैसे ही अब अन्य विचारों को लेकर हम पदयात्रा करेंगे.
150 किलोमीटर की इस पदयात्रा में हर रोज एक विधानसभा क्षेत्र में 15 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी करनी होगी और इस दौरान जनता से मिलकर केंद्र सरकार की योजनाएं और गांधी जी के विचारों को लेकर उनसे चर्चा की जाएगी. इसके लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्य प्रदेश के सभी राज्यसभा और लोकसभा सदस्यों से चर्चा करेंगे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी मौजूद रहेंगी.
बीडी शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्लास्टिक मुक्त भारत के संकल्प को लेकर काम कर रहे हैं. इसके साथ ही शिक्षा स्वास्थ्य के साथ अन्य जो फ्लैगशिप योजनाएं हैं, उनको लेकर भी देश की जनता के बीच जाकर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस पद यात्रा के जरिए जनता से सीधे जुड़ने का माध्यम होगा. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों से चर्चा कर उनके क्षेत्र में चल रही योजनाओं और उनकी मूलभूत जो मांगे हैं, उनके बारे में भी जानकारी हासिल कर पाएंगे.