भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए पार्टी प्रभारियों और सह प्रभारियों की सूची जारी कर दी है. इसके अनुसार पी मुरलीधर राव को मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का प्रभारी बनाया गया है. जबकि पंकजा मुंडे को सह-प्रभारी बनाया गया है. जबकि कैलाश विजयवर्गीय को बंगाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है. संबित पात्रा को मणिपुर का प्रभारी नियुक्त किया गया है. जम्मू-कश्मीर का प्रभारी तरुण चुग को बनाया गया है.
15 राज्यों में सह प्रभारी की नियुक्ति नहीं
हाल ही में विधानसभा चुनावों के दौर से गुजरे बिहार में पार्टी ने भूपेंद्र यादव को प्रभारी और हरीश द्विवेगी व अनुपम हाजरा को सह प्रभारी नियुक्त किया है. दिल्ली का प्रभारी बैजयंत पांडा और सह प्रभारी डॉ अलका गुर्जर को बनाया गया है. 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सह प्रभारी की नियुक्ति नहीं की गई है.
पीएम मोदी के खास हैं पी मुरलीधर राव
पी मुरलीधर राव का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से गहरा नाता है. उन्होंने कर्नाटक विधानसभा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. मुरलीधर राव प्रधानमंत्री मोदी के भरोसेमंद लोगों में शुमार हैं. वे मूल रूप से आंध्रा के हैं लेकिन दक्षिण की सभी भाषाओं में उनकी पकड़ है.
कौन हैं पंकजा मुंडे
पंकजा को राजनीति अपनी पिता से विरासत में मिली है.पंकजा के पिता गोपीनाथ मुंडे महाराष्ट्र बीजेपी के कद्दावर नेता थे.वे महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं.पंकजा अपना पहला चुनाव साल 2009 में परली विधानसभा से लड़ा था.साल 2014 में उन्हें कैबिनेट मंत्री तक का पद मिला. पंकजा इससे पहले भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष थीं. फिर उनकी जगह सांसद तेजस्वी सूर्या को ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी.