ETV Bharat / state

बीजेपी ने अंतिम दौर के प्रचार में झोंकी पूरी ताकत, जनता को लुभाने में जुटे दिग्गज - रोड शो

प्रदेश की 28 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के प्रचार के अंतिम दौर में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी ने स्टार प्रचारकों के साथ ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो करने की तैयारी शुरू कर दी है.

BJP election campaign
बीजेपी चुनाव प्रचार
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 6:53 PM IST

भोपाल। प्रदेश की 28 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के प्रचार के अंतिम दौर में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी ने स्टार प्रचारकों के साथ ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो करने की तैयारी शुरू कर दी है. बाइक रैली साइकिल रैली, गांव में टोली बैठकर और जनसंपर्क अभियान के जरिए बीजेपी हर वोटर तक अपनी पहुंच बनाने की जुगत में है.

बीजेपी ने अंतिम दौर में झोंकी पूरी ताकत

सांवेर, सांची, सुरखी, डबरा,ग्वालियर, बमोरी सीट पर विशेष तैयारी

ग्वालियर चंबल की चुनिंदा सीटों के अलावा बीजेपी ने हाई प्रोफाइल क्षेत्रों के लिए सभी बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, लाल सिंह आर्य के अलावा कई नेता अलग-अलग सीटों पर रोड शो सभाएं कर रहे हैं.

इसके अलावा बीजेपी ने चुनाव प्रचार और बूथ प्रबंधन पर भी फोकस किया है. इसको लेकर पन्ना प्रमुख, सेक्टर प्रमुख, विधानसभा प्रभारी व अन्य मंडलों के अध्यक्ष को अलग-अलग जिम्मेदारी दी है. इसके साथ ही गांव में टोलियां बनाकर बैठक करना, साइकिल रैली करना, बाइक रैली करना और बड़े नेताओं के रोड शो के जरिए बीजेपी अंतिम दौर में सभी विधानसभा क्षेत्रों के हर इलाके को कवर करना चाहती है.

इसके लिए अंबाह, डिमनी, मुरैना और ग्वालियर में बीजेपी मेगा रोड शो कर रही है. दरअसल बीजेपी अंतिम दिनों में अपनी पूरी ताकत लगाकर मतदाता तक बीजेपी की बात पहुंचाने की जुगत में हैं. इसके लिए बूथ प्रभारी सेक्टर प्रभारी मंडल अध्यक्ष विधानसभा प्रभारी सह प्रभारी के अलावा अन्य पदाधिकारी और नेताओं को सीटों पर बूथ प्रबंधन और जातिगत समीकरण साधने के लिए मैदान में उतार दिया है. इसके अलावा बीजेपी के सभी स्टार प्रचारक और दिग्गज नेता इन आखिरी दिनों में मेगा रोड शो के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन करेंगे.

पढ़ें:ग्वालियर में BJP का मेगा रोड शो, सीएम शिवराज, तोमर और सिंधिया समेत दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद

30 अक्टूबर को मेगा रोड शो

बता दें ग्वालियर में 30 अक्टूबर को बीजेपी का मेगा रोड शो आयोजित किया जाएगा. जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई दिग्गज नेता शामिल होंगे.

पढ़ें:सांवेर में जीत के लिए बीजेपी की रथ यात्रा, केंद्र और राज्य की योजनाओं के भरोसे तुलसी का सफर

सांवेर में बढ़ाई गई रथों की संख्या

सांवेर विधानसभा में मध्यप्रदेश और केंद्र की सरकार द्वारा जारी की गई योजनाओं के जरिए बीजेपी मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रही है. इसके लिए भोपाल से रवाना किए गए रथों को विधानसभा में घुमाया जा रहा है. प्रदेश की एकलौती सांवेर विधानसभा सीट ऐसी है जहां पर इन रथों की संख्या बढ़ाई गई है.

भोपाल। प्रदेश की 28 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के प्रचार के अंतिम दौर में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी ने स्टार प्रचारकों के साथ ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो करने की तैयारी शुरू कर दी है. बाइक रैली साइकिल रैली, गांव में टोली बैठकर और जनसंपर्क अभियान के जरिए बीजेपी हर वोटर तक अपनी पहुंच बनाने की जुगत में है.

बीजेपी ने अंतिम दौर में झोंकी पूरी ताकत

सांवेर, सांची, सुरखी, डबरा,ग्वालियर, बमोरी सीट पर विशेष तैयारी

ग्वालियर चंबल की चुनिंदा सीटों के अलावा बीजेपी ने हाई प्रोफाइल क्षेत्रों के लिए सभी बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, लाल सिंह आर्य के अलावा कई नेता अलग-अलग सीटों पर रोड शो सभाएं कर रहे हैं.

इसके अलावा बीजेपी ने चुनाव प्रचार और बूथ प्रबंधन पर भी फोकस किया है. इसको लेकर पन्ना प्रमुख, सेक्टर प्रमुख, विधानसभा प्रभारी व अन्य मंडलों के अध्यक्ष को अलग-अलग जिम्मेदारी दी है. इसके साथ ही गांव में टोलियां बनाकर बैठक करना, साइकिल रैली करना, बाइक रैली करना और बड़े नेताओं के रोड शो के जरिए बीजेपी अंतिम दौर में सभी विधानसभा क्षेत्रों के हर इलाके को कवर करना चाहती है.

इसके लिए अंबाह, डिमनी, मुरैना और ग्वालियर में बीजेपी मेगा रोड शो कर रही है. दरअसल बीजेपी अंतिम दिनों में अपनी पूरी ताकत लगाकर मतदाता तक बीजेपी की बात पहुंचाने की जुगत में हैं. इसके लिए बूथ प्रभारी सेक्टर प्रभारी मंडल अध्यक्ष विधानसभा प्रभारी सह प्रभारी के अलावा अन्य पदाधिकारी और नेताओं को सीटों पर बूथ प्रबंधन और जातिगत समीकरण साधने के लिए मैदान में उतार दिया है. इसके अलावा बीजेपी के सभी स्टार प्रचारक और दिग्गज नेता इन आखिरी दिनों में मेगा रोड शो के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन करेंगे.

पढ़ें:ग्वालियर में BJP का मेगा रोड शो, सीएम शिवराज, तोमर और सिंधिया समेत दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद

30 अक्टूबर को मेगा रोड शो

बता दें ग्वालियर में 30 अक्टूबर को बीजेपी का मेगा रोड शो आयोजित किया जाएगा. जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई दिग्गज नेता शामिल होंगे.

पढ़ें:सांवेर में जीत के लिए बीजेपी की रथ यात्रा, केंद्र और राज्य की योजनाओं के भरोसे तुलसी का सफर

सांवेर में बढ़ाई गई रथों की संख्या

सांवेर विधानसभा में मध्यप्रदेश और केंद्र की सरकार द्वारा जारी की गई योजनाओं के जरिए बीजेपी मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रही है. इसके लिए भोपाल से रवाना किए गए रथों को विधानसभा में घुमाया जा रहा है. प्रदेश की एकलौती सांवेर विधानसभा सीट ऐसी है जहां पर इन रथों की संख्या बढ़ाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.