भोपाल। बीजेपी ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ विधानसभा स्तर पर धरना प्रदर्शन कर किसानों को भारी बारिश से हुए नुकसान को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा, इस दौरान प्रदेश की लगभग सभी विधानसभाओं में बीजेपी कार्यकर्ता किसानों के साथ सड़कों पर उतरे और सरकार से बर्बाद हुई फसल का मुआवजा देने की मांग की.
खंडवा में बीजेपी ने प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय स्थित दीनदयाल तिराहे पर किया. यहां भाजपा नेताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर कमलनाथ सरकार खूब खरी खोटी सुनाई और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपा ने किसानों के हितों में एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा विधानसभा में भाजपा किसान मोर्चा ने भाजपा विधायक प्रेमशंकर वर्मा के नेतृत्व में दोपहर 1 बजे से स्थानीय जयस्तम्भ चौक पर धरना प्रदर्शन किया.
विधायक ठाकुर रामपाल सिंह की अगुवाई में रायसेन जिले की सिलवानी विधानसभा में धरना प्रदर्शन किया.
रतलाम में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के लिए प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष विनोद गोटिया, विधायक चेतन कश्यप और दिलीप मकवाना के साथ पहुंचे. बीजेपी नेताओं ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर किसानों को अतिवृष्टि से प्रभावित हुई फसलों का मुआवजा तत्काल देने की मांग की.
सिवनी, बरघाट, केवलारी और लखनादौन विधानसभा में भाजपा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया, इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता किसानों के साथ मक्के के खराब झाड़ लेकर सड़कों पर उतरे और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
छिंदवाड़ा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार पर बादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.
महेश्वर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने खरगौन बड़वानी क्षेत्र के सांसद गजेंद्र पटेल के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर विरोध प्रदर्शन किया.
घट्टीया में विरोध प्रदर्शन के दौरान सांसद अनिल फिरोजिया ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि 'जब तक सरकार किसानों से किया गया वादा पूरा नहीं करती हम चैन से नहीं बैठेंगे'.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर सिवनी जिले की सभी चारों विधानसभा में भाजपा पार्टी द्वारा बाढ़ एवं अतिवृष्टि से पीड़ित कृषकों को मुआवजा दिलाने के लिए विधानसभा स्तर पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया.
भारतीय जनता पार्टी मंडल शहपुरा ने भी पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे और जिलाध्यक्ष संजय साहू के नेतृत्व मे तहसीलदार शहपुरा को ज्ञापन सौंपा.
श्योपुर में बीजेपी ने बाढ़ प्रभावित और आम जन हितैषी योजनाओं में कमलनाथ सरकार द्वारा की जा रही हीलाहवाली के खिलाफ आंदोलन किया.