भोपाल। किसानों के मुद्दे को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हैं. एक ओर जहां कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ हमला कर रही है और दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन कर रही है. वहीं भाजपा पूरे प्रदेश में कमलनाथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इसी के चलते भाजपा कार्यकर्ताओं ने करोल मंडी में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए किसानों को पर्याप्त यूरिया देने और अतिवर्षा से प्रभावित किसानों को राहत राशि देने की मांग की.
भाजपा के जिलाध्यक्ष विकास वीरानी ने कहा कि कमलनाथ सरकार किसानों से लुभावने वादे करके सत्ता में आई है. लेकिन न किसानों का कर्जा माफ किया गया, न ही बारिश प्रभावित किसानों को राहत मिली और न ही किसानों को कालाबाजारी के कारण यूरिया मिल पा रहा है.
किसान इन दिनों राजनीति का केंद्र बिंदु बना हुआ है, जिसको लेकर दोनों पार्टियां राजनीति कर रही हैं. लेकिन किसान की स्थिति यथावत बनीं हुई है. जहां एक ओर किसान खाद के लिए परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार ने कर्ज माफी का वादा भी पूरा नहीं किया है. इसके साथ ही भारी बारिश से प्रभावित किसानों को राहत राशि नहीं मिली है. जिसको लेकर दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में लगे हुए हैं.