भोपाल। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी समय में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ को घेरने की रणनीति बना रही है. इतना ही नहीं भाजपा ने कमलनाथ के छिंदवाड़ा प्रेम को चुनावी मुद्दा बनाने का मन बना लिया है.
भाजपा की चुनाव संचालन और प्रबंध समिति की गुरुवार को बैठक हुई. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे के अलावा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित दोनों समितियों के सदस्य मौजूद रहे. इस बैठक में आगामी समय में होने वाले उपचुनाव की तैयारी और रणनीति पर विचार किया गया.
बैठक के बाद प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा,'भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है, भाजपा झूठ फैलाकर, झूठे वादे करके चुनाव जीतने वाला दल नहीं है, जमीन पर जनता के विकास के मुद्दों पर काम करने की रणनीति भाजपा की है. आगामी समय में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव भाजपा बनाम दुरावस्था वाली कांग्रेस के बीच होगा.'
शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ पर हमला बोला और कहा कि कमलनाथ को सिर्फ छिंदवाड़ा प्रेम दिखता था, पन्ना के कृषि महाविद्यालय को छिंदवाड़ा ले गए. इन सारे मुद्दों की चर्चा होगी.
बता दें, राज्य में आगामी समय में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इनमें से 22 विधानसभा की वह सीटें है जो पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने वाले नेताओं के विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के कारण खाली हुई हैं.