भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी समय में एक लोकसभा और तीन विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनाव होना है, जबकि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव भी संभावित है. इन चुनावों को लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है, इसी क्रम में पार्टी की कार्यसमिति की बैठक भी आगामी 24 जून को होने वाली है. राज्य में पिछले दिनों दमोह विधानसभा उप-चुनाव में मिली हार के बाद से बीजेपी ज्यादा ही सजग और सतर्क हो गई है. इतना ही नहीं, पार्टी किसी भी तरह के भ्रम में नहीं रहना चाहती, यही वजह है कि संगठन ने कारगर रणनीति पर अमल तेज कर दिया है.
वीडी शर्मा ने महामारी में जनता की मदद करने का कार्यकर्ताओं से किया आह्वान
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा लगातार संगठन को मजबूत करने और बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के अभियान में लगे हैं, कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जहां जरूरतमंदों को मदद का अभियान चलाया गया तो वहीं अब वैक्सीनेशन के लिए कार्यकर्ता जन जागरण अभियान चला रहे हैं. इतना ही नहीं, वैक्सीनेशन महा अभियान में पार्टी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की गई है, साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि 21 जून को खुद टीका लगवाएं और लोगों को प्रेरित भी करें.
-
आज भोपाल की बाणगंगा बस्ती में पीले चावल देकर स्थानीय निवासियों को कल 21 जून से शुरू हो रहे #MPVaccinationMahaAbhiyan में अपनी सहभागिता देने एवं वैक्सीन लगवाने के लिए आमंत्रित किया।
— VD Sharma (@vdsharmabjp) June 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
18 वर्ष की उम्र से अधिक के सभी लोगों के निःशुल्क वैक्सीनेशन के लिए श्री @narendramodi का धन्यवाद। pic.twitter.com/RIsRbEGS9o
">आज भोपाल की बाणगंगा बस्ती में पीले चावल देकर स्थानीय निवासियों को कल 21 जून से शुरू हो रहे #MPVaccinationMahaAbhiyan में अपनी सहभागिता देने एवं वैक्सीन लगवाने के लिए आमंत्रित किया।
— VD Sharma (@vdsharmabjp) June 20, 2021
18 वर्ष की उम्र से अधिक के सभी लोगों के निःशुल्क वैक्सीनेशन के लिए श्री @narendramodi का धन्यवाद। pic.twitter.com/RIsRbEGS9oआज भोपाल की बाणगंगा बस्ती में पीले चावल देकर स्थानीय निवासियों को कल 21 जून से शुरू हो रहे #MPVaccinationMahaAbhiyan में अपनी सहभागिता देने एवं वैक्सीन लगवाने के लिए आमंत्रित किया।
— VD Sharma (@vdsharmabjp) June 20, 2021
18 वर्ष की उम्र से अधिक के सभी लोगों के निःशुल्क वैक्सीनेशन के लिए श्री @narendramodi का धन्यवाद। pic.twitter.com/RIsRbEGS9o
भाजपा जहां कार्यकर्ताओं को कोरोना महामारी के दौर में आमजन के सहयोग के लिए सक्रिय कर रही है, वहीं आगामी समय में खंडवा लोकसभा के अलावा पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है, इसके अलावा नगरीय निकाय चुनाव व पंचायत चुनाव पर भी नजर है. इन चुनावों पर भी भाजपा लगातार काम कर रही है और इसी क्रम में 24 जून को भोपाल में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है, इस बैठक में तमाम महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा संभावित है.
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा मध्यप्रदेश में बदले स्वरूप में है और पार्टी की कार्यशैली में भी बड़ा बदलाव लाना चाहती है. संगठन में युवा और नए चेहरों को मौका दिया गया है, इसके अलावा आगामी समय में होने वाले चुनावों में भी नए चेहरों को मौका देने की तैयारी है. इसके लिए संगठन मान रहा है कि जमीनी स्तर पर पार्टी को और मजबूत किया जाए, इसी दिशा में पार्टी का प्रयास जारी भी है.