भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू हो रहा है, जिसको लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा को विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव तक राज्यपाल ने प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है. भोपाल के हुजूर सीट से विधायक रामेश्वर शर्मा को जगदीश देवड़ा की जगह प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. जगदीश देवड़ा ने शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के चलते दो जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
बता दें कि मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रजापति के इस्तीफे के बाद बीजेपी के वरिष्ठ विधायक जगदीश देवड़ा को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया था. 20 जुलाई से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र में विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होना है. वहीं संभावना ये भी जताई जा रही है कि बीजेपी इस बार विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पद अपने पास रख सकती है. गौरतलब है कि कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पद कांग्रेस ने अपने नेताओं को ही दिए थे.
इधर 20 जुलाई से मध्यप्रदेश का विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने वाला है. ऐसे में राज्यपाल ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए रामेश्वर शर्मा को अध्यक्ष का निर्वाचन होने तक अध्यक्ष पद के कर्तव्यों के निर्वहन के लिए प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है. लिहाजा बीजेपी की तरफ से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा के साथ पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल, रामपाल सिंह और गौरीशंकर बिसेन भी विधानसभा अध्यक्ष की रेस में शामिल हैं.