ETV Bharat / state

जयभान सिंह पवैया बोले देश विरोधी नारेबाजी करने वालों की खत्म हो नागरिकता, कैलाश विजयवर्गीय ने भी की कार्रवाई की मांग - जयभान सिंह पवैया का बयान,

भोपाल बीजेपी मुख्यालय पहुंचे पवैया ने कहा कि जिन लोगों को भारत माता की जय या वंदे मातरम बोलने में कोई परेशानी है तो ऐसे लोगों की नागरिकता खत्म की जानी चाहिए. पवैया ने कहा कि कानून में कोई ऐसी धारा जोड़ी जानी चाहिए जिससे राष्ट्रद्रोही नारेबाजी करने वालों की नागरिकता खत्म हो जाए.

jaibhan-singh-pawaiya-
जयभान सिंह पवैया का बयान
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 4:28 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 6:27 PM IST

भोपाल. बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया (Jaibhan singh pawaiya) शनिवार को राजधानी भोपाल पहुंचे. पवैया ने यहां उज्जैन की घटना को लेकर बड़ा बयान दिया है. भोपाल बीजेपी मुख्यालय पहुंचे पवैया ने कहा कि जिन लोगों को भारत माता की जय या वंदे मातरम बोलने में कोई परेशानी है तो ऐसे लोगों की नागरिकता खत्म की जानी चाहिए. पवैया ने कहा कि कानून में कोई ऐसी धारा जोड़ी जानी चाहिए जिससे राष्ट्रद्रोही नारेबाजी करने वालों की नागरिकता खत्म हो जाए. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोगों से उनका संपत्ति का अधिकार भी छीन लेना चाहिए. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय ने भी देश विरोधी नारेबाजी करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

जयभान सिंह पवैया बोले देश विरोधी नारेबाजी करने वालों की खत्म हो नागरिकता

उज्जैन की घटना के वायरल हुए वीडियो का किया जिक्र

जयभान सिंह पवैया ने यह बयान उज्जैन की उस घटना के संबंध में दिया है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा था. वीडियो में कुछ लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आ रहे थे. इस घटना को लेकर प्रदेश में सियासी बयानबाजी भी खूब हुई थी. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और असदउद्दीन ओवैसी ने भी इस घटना पर ट्वीट किए थे. जिसका सरकार की तरफ से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा. विश्वास सारंग और खुद सीएम शिवराज ने जवाब दिया था. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट करते हुए इस पूरी घटना की सच्चाई पर ही सवाल उठा दिए थे.

कैलाश विजयवर्गीय ने भी की कार्रवाई की मांग

उज्जैन में लगे थे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

19 अगस्त को उज्जैन में कथित तौर पर मुहर्रम की जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया था. नारेबाजी की यह घटना जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के गीता कॉलोनी में हुई थी. जिसमें पुलिस ने वीडियो और अन्य सबूतों के आधार पर 4 लोगों की गिरफ्तारी की थी. इस मामले में 10 लोगों को चिन्हित किया गया था.

भोपाल. बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया (Jaibhan singh pawaiya) शनिवार को राजधानी भोपाल पहुंचे. पवैया ने यहां उज्जैन की घटना को लेकर बड़ा बयान दिया है. भोपाल बीजेपी मुख्यालय पहुंचे पवैया ने कहा कि जिन लोगों को भारत माता की जय या वंदे मातरम बोलने में कोई परेशानी है तो ऐसे लोगों की नागरिकता खत्म की जानी चाहिए. पवैया ने कहा कि कानून में कोई ऐसी धारा जोड़ी जानी चाहिए जिससे राष्ट्रद्रोही नारेबाजी करने वालों की नागरिकता खत्म हो जाए. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोगों से उनका संपत्ति का अधिकार भी छीन लेना चाहिए. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय ने भी देश विरोधी नारेबाजी करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

जयभान सिंह पवैया बोले देश विरोधी नारेबाजी करने वालों की खत्म हो नागरिकता

उज्जैन की घटना के वायरल हुए वीडियो का किया जिक्र

जयभान सिंह पवैया ने यह बयान उज्जैन की उस घटना के संबंध में दिया है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा था. वीडियो में कुछ लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आ रहे थे. इस घटना को लेकर प्रदेश में सियासी बयानबाजी भी खूब हुई थी. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और असदउद्दीन ओवैसी ने भी इस घटना पर ट्वीट किए थे. जिसका सरकार की तरफ से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा. विश्वास सारंग और खुद सीएम शिवराज ने जवाब दिया था. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट करते हुए इस पूरी घटना की सच्चाई पर ही सवाल उठा दिए थे.

कैलाश विजयवर्गीय ने भी की कार्रवाई की मांग

उज्जैन में लगे थे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

19 अगस्त को उज्जैन में कथित तौर पर मुहर्रम की जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया था. नारेबाजी की यह घटना जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के गीता कॉलोनी में हुई थी. जिसमें पुलिस ने वीडियो और अन्य सबूतों के आधार पर 4 लोगों की गिरफ्तारी की थी. इस मामले में 10 लोगों को चिन्हित किया गया था.

Last Updated : Aug 28, 2021, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.