ETV Bharat / state

BJP विधायक की महिलाओं से अपील, 'हाथ में चप्पल उठाकर कांग्रेस नेताओं को सिखाओ सबक'

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के बाद शशांक भार्गव के बयान से प्रदेश में राजनीति गरमा गई है. ऐसे में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने देश की महिलाओं से अपील की है कि जो नेता इस तरह से महिला को अपमानित करने वाले बयान दे रहे हैं अब उनको सबक सिखाया जाना चाहिए.

mla-rameshwar-sharma
बीजेपी विधायक रामेश्वर
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 8:47 AM IST

भोपाल। प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना महामारी के बीच भी नेताओं के बयानों से राजधानी में इन दिनों राजनीति गरमाई हुई है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के बयान के बाद अब कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव के बयान पर नया बवाल खड़ा हो गया है. जहां एक तरफ कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए 24 विधानसभाओं पर हर हाल में जीत हासिल करना चाहती है, वहीं उनके नेताओं द्वारा दिए जा रहे बयान अब पार्टी के लिए ही खतरनाक साबित हो रहे हैं. कांग्रेस नेताओं के बयानों के बाद बीजेपी कांग्रेस पर ही हमलावर हो गई है. इसी कड़ी में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने प्रदेश की महिलाओं से अपील की है कि जो नेता इस तरह से महिला को अपमानित करने वाले बयान दे रहे हैं, महिलाओं अब हाथ में चप्पल उठाकर उन्हें सबक सिखाओ.

महिलाओंं को कह रहे अपशब्द

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि यह देश का दुर्भाग्य है, जिस पार्टी का नेतृत्व एक महिला सोनिया गांधी कर रही है. उसी पार्टी में महिलाओं का अपमान किया जा रहा है. कभी इसी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह महिलाओं को टंचमाल कहते हैं तो वहीं कभी दूसरा नेता कहता है कि एक पुत्र की चाह में 5-5 बेटियां पैदा हो गई. इस तरह के अशोभनीय वक्तव्य दिए जा रहे हैं और आज एक और विधायक ने महिलाओं को लेकर जो टिप्पणी की है, वह बेहद ही अपमानित करने वाली है.

सोनिया-प्रियंका गांधी के लिए भी क्या यही नजरिया

बीजेपी विधायक ने कहा कि हां हमने यह तो सुना था कि कांग्रेस में तंदूर में बेटियों को जला दिया गया, हमने यह भी सुना था कि सरला मिश्रा का राजधानी भोपाल में हत्याकांड करवाया था, लेकिन यह दुर्भाग्य है कि कांग्रेस का बहन-बेटियों को देखने का नजरिया किस तरह का हो गया है. क्या कांग्रेस का यही नजरिया सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को भी देखने के लिए रहता है.

उठाओ हाथों में चप्पल

ये भी पढ़ें- जीतू पटवारी और शशांक भार्गव को पार्टी से बाहर निकालें सोनिया गांधी: कृष्णा गौर

उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस का यही नजरिया है तो फिर मैं मां, बहनों और बेटियों से आग्रह करूंगा कि ऐसी कांग्रेस को अब तिलांजलि दे दो और अपने हाथों में चप्पल उठा लो क्योंकि पुरानी कहावत है कि लातों के भूत बातों से ही मानेंगे. इनको अब जरा ठीक करो और इन्हें बता दो की बहन बेटियों का अपमान जिसने भी जब-जब किया है उसका सर्वनाश हुआ है. पहले दुर्योधन ने अपमान किया था तो महाभारत हुई थी, उससे पहले रावण ने किया था तो राम-रावण का युद्ध हुआ था और रावण की पूरी लंका राख हो गई थी.

हिंदुस्तान नहीं करेगा स्वीकार

बीजेपी विधायक ने कहा कि कांग्रेसियों देश में तुम लोग जो थोड़े से बचे हो अब तुमने बेटियों का अपमान करना शुरू कर दिया है. तुम अब जलकर राख हो जाओगे. तुमको हिंदुस्तान कभी स्वीकार नहीं करेगा.

हिंदुस्तान नहीं करेगा स्वीकार

भोपाल। प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना महामारी के बीच भी नेताओं के बयानों से राजधानी में इन दिनों राजनीति गरमाई हुई है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के बयान के बाद अब कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव के बयान पर नया बवाल खड़ा हो गया है. जहां एक तरफ कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए 24 विधानसभाओं पर हर हाल में जीत हासिल करना चाहती है, वहीं उनके नेताओं द्वारा दिए जा रहे बयान अब पार्टी के लिए ही खतरनाक साबित हो रहे हैं. कांग्रेस नेताओं के बयानों के बाद बीजेपी कांग्रेस पर ही हमलावर हो गई है. इसी कड़ी में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने प्रदेश की महिलाओं से अपील की है कि जो नेता इस तरह से महिला को अपमानित करने वाले बयान दे रहे हैं, महिलाओं अब हाथ में चप्पल उठाकर उन्हें सबक सिखाओ.

महिलाओंं को कह रहे अपशब्द

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि यह देश का दुर्भाग्य है, जिस पार्टी का नेतृत्व एक महिला सोनिया गांधी कर रही है. उसी पार्टी में महिलाओं का अपमान किया जा रहा है. कभी इसी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह महिलाओं को टंचमाल कहते हैं तो वहीं कभी दूसरा नेता कहता है कि एक पुत्र की चाह में 5-5 बेटियां पैदा हो गई. इस तरह के अशोभनीय वक्तव्य दिए जा रहे हैं और आज एक और विधायक ने महिलाओं को लेकर जो टिप्पणी की है, वह बेहद ही अपमानित करने वाली है.

सोनिया-प्रियंका गांधी के लिए भी क्या यही नजरिया

बीजेपी विधायक ने कहा कि हां हमने यह तो सुना था कि कांग्रेस में तंदूर में बेटियों को जला दिया गया, हमने यह भी सुना था कि सरला मिश्रा का राजधानी भोपाल में हत्याकांड करवाया था, लेकिन यह दुर्भाग्य है कि कांग्रेस का बहन-बेटियों को देखने का नजरिया किस तरह का हो गया है. क्या कांग्रेस का यही नजरिया सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को भी देखने के लिए रहता है.

उठाओ हाथों में चप्पल

ये भी पढ़ें- जीतू पटवारी और शशांक भार्गव को पार्टी से बाहर निकालें सोनिया गांधी: कृष्णा गौर

उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस का यही नजरिया है तो फिर मैं मां, बहनों और बेटियों से आग्रह करूंगा कि ऐसी कांग्रेस को अब तिलांजलि दे दो और अपने हाथों में चप्पल उठा लो क्योंकि पुरानी कहावत है कि लातों के भूत बातों से ही मानेंगे. इनको अब जरा ठीक करो और इन्हें बता दो की बहन बेटियों का अपमान जिसने भी जब-जब किया है उसका सर्वनाश हुआ है. पहले दुर्योधन ने अपमान किया था तो महाभारत हुई थी, उससे पहले रावण ने किया था तो राम-रावण का युद्ध हुआ था और रावण की पूरी लंका राख हो गई थी.

हिंदुस्तान नहीं करेगा स्वीकार

बीजेपी विधायक ने कहा कि कांग्रेसियों देश में तुम लोग जो थोड़े से बचे हो अब तुमने बेटियों का अपमान करना शुरू कर दिया है. तुम अब जलकर राख हो जाओगे. तुमको हिंदुस्तान कभी स्वीकार नहीं करेगा.

हिंदुस्तान नहीं करेगा स्वीकार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.