ETV Bharat / state

BJP मण्डल अध्यक्ष का नोटों की गड्डी लेते वीडियो वायरल, पार्टी ने पद से हटाया, कांग्रेस बोली- शर्म करो 'मामा'

आगर मालवा जिले के कानड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष का नोटों की गडि्डयों के साथ वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें पद से हटा दिया है. मंडल अध्यक्ष के 5 लाख रुपए की रिश्वत लेने की चर्चा हो रही है. इसको लेकर कांग्रेस ने ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोला है.

Video of BJP Mandal President Viral
भाजपा मण्डल अध्यक्ष का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 8:02 AM IST

Updated : Jan 13, 2023, 9:16 AM IST

मण्डल अध्यक्ष का वीडियो वायरल

भोपाल। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें कानड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश गोयल 500-500 रुपए के नोटों की गड्डियां लेते हुए दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि आगर के अरनीखेड़ा के रहने वाले अजय नायक पिता बने सिंह बंजारा की पत्नी ने सुसाइड कर लिया था. पुलिस केस से बचाने के लिए उसने भाजपा नेता राजेश गोयल से बात की थी. राजेश ने अजय से ससुराल पक्ष को देने के लिए 5 लाख रुपए की मांग की, उसने राजेश को पहले 1 लाख 50 हजार रुपए दिए, इसके बाद बचे हुए रुपए भी दे दिए. इसके अलावा राजेश ने 75 हजार रुपए और मांगे. इस पर अजय और राजेश में विवाद हो गया. हालांकि मण्डल अध्यक्ष ने ली गई राशि रिश्वत होने से इनकार किया है.

  • भाजपा नेताओं का भ्रष्टाचार जारी,
    ― आगर में भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश गोयल का पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए वीडियो हुआ वायरल।

    आवेदक अजय नायक ने आरोप लगाया कि मंडल अध्यक्ष ने इनकी पत्नी की आत्महत्या मामले में पुलिस की कार्यवाही से बचाने के लिए यह राशि ली है।

    "शर्म करो शवराज" pic.twitter.com/YYePNNNjFb

    — MP Congress (@INCMP) January 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सिंगरौली में पटवारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो हुआ वायरल,कलेक्टर ने की कार्रवाई बात

भाजपा जिला अध्यक्ष को पद से हटाया: उधर कानड़ मंडल अध्यक्ष राजेश गोयल का नोटों की गडि्डयां लेते वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष ने उन्हें गुरुवार देर शाम पद से हटा दिया. भाजपा ने पत्र जारी करते हुए लिखा इस तरह का वीडियो वायरल होने के कारण पार्टी की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. इस घटना के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर तंज करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं का भ्रष्टाचार जारी है. आवेदक अजय नायक ने आरोप लगाया कि मंडल अध्यक्ष ने इनकी पत्नी की आत्महत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई से बचाने के लिए यह राशि ली है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

बीजेपी नेत्रियों की लड़ाई का वीडियो वायरल: दिसंबर माह में पन्ना जिले में दो नेत्रियां मंच पर भिड़ गईं थीं, बैठने के लिए कुर्सी की लड़ाई इतनी बढ़ी कि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंद्रप्रभा तिवारी ने महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष नीलम चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया. यह घटना मोबाइल के कैमरे में कैद हो गई और अब वीडियो वायरल हो गया.

बीजेपी के पूर्व पार्षद और टीआई के बीच हुई गहमागहमी, वीडियो आया सामने

कार्यकर्ताओ को चेता चुके हैं सीएम: शिवराज सिंह चौहान अपने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सभाओं में बार-बार चौकन्ना भी करते हुए नजर आए, सभा में वे नेताओं से कहते हैं कि आप नेता हो, ऐसा कोई भी काम न करो जो मोबाइल में कैद हो जाए और बाद में वायरल हो जाए. उन्होंने कहा था कि हम क्या बोल रहे हैं यह सब आजकल मोबाइल में कैद हो जाता है, इसलिए बेहतर हो की आप लोग शब्दों की मर्यादा रखे और ऐसा कोई कदम न उठाए जिससे आप और आपकी पार्टी की छवि खराब हो.

मण्डल अध्यक्ष का वीडियो वायरल

भोपाल। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें कानड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश गोयल 500-500 रुपए के नोटों की गड्डियां लेते हुए दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि आगर के अरनीखेड़ा के रहने वाले अजय नायक पिता बने सिंह बंजारा की पत्नी ने सुसाइड कर लिया था. पुलिस केस से बचाने के लिए उसने भाजपा नेता राजेश गोयल से बात की थी. राजेश ने अजय से ससुराल पक्ष को देने के लिए 5 लाख रुपए की मांग की, उसने राजेश को पहले 1 लाख 50 हजार रुपए दिए, इसके बाद बचे हुए रुपए भी दे दिए. इसके अलावा राजेश ने 75 हजार रुपए और मांगे. इस पर अजय और राजेश में विवाद हो गया. हालांकि मण्डल अध्यक्ष ने ली गई राशि रिश्वत होने से इनकार किया है.

  • भाजपा नेताओं का भ्रष्टाचार जारी,
    ― आगर में भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश गोयल का पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए वीडियो हुआ वायरल।

    आवेदक अजय नायक ने आरोप लगाया कि मंडल अध्यक्ष ने इनकी पत्नी की आत्महत्या मामले में पुलिस की कार्यवाही से बचाने के लिए यह राशि ली है।

    "शर्म करो शवराज" pic.twitter.com/YYePNNNjFb

    — MP Congress (@INCMP) January 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सिंगरौली में पटवारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो हुआ वायरल,कलेक्टर ने की कार्रवाई बात

भाजपा जिला अध्यक्ष को पद से हटाया: उधर कानड़ मंडल अध्यक्ष राजेश गोयल का नोटों की गडि्डयां लेते वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष ने उन्हें गुरुवार देर शाम पद से हटा दिया. भाजपा ने पत्र जारी करते हुए लिखा इस तरह का वीडियो वायरल होने के कारण पार्टी की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. इस घटना के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर तंज करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं का भ्रष्टाचार जारी है. आवेदक अजय नायक ने आरोप लगाया कि मंडल अध्यक्ष ने इनकी पत्नी की आत्महत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई से बचाने के लिए यह राशि ली है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

बीजेपी नेत्रियों की लड़ाई का वीडियो वायरल: दिसंबर माह में पन्ना जिले में दो नेत्रियां मंच पर भिड़ गईं थीं, बैठने के लिए कुर्सी की लड़ाई इतनी बढ़ी कि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंद्रप्रभा तिवारी ने महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष नीलम चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया. यह घटना मोबाइल के कैमरे में कैद हो गई और अब वीडियो वायरल हो गया.

बीजेपी के पूर्व पार्षद और टीआई के बीच हुई गहमागहमी, वीडियो आया सामने

कार्यकर्ताओ को चेता चुके हैं सीएम: शिवराज सिंह चौहान अपने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सभाओं में बार-बार चौकन्ना भी करते हुए नजर आए, सभा में वे नेताओं से कहते हैं कि आप नेता हो, ऐसा कोई भी काम न करो जो मोबाइल में कैद हो जाए और बाद में वायरल हो जाए. उन्होंने कहा था कि हम क्या बोल रहे हैं यह सब आजकल मोबाइल में कैद हो जाता है, इसलिए बेहतर हो की आप लोग शब्दों की मर्यादा रखे और ऐसा कोई कदम न उठाए जिससे आप और आपकी पार्टी की छवि खराब हो.

Last Updated : Jan 13, 2023, 9:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.