भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ और उनके करीआयबों के मध्यप्रदेश, दिल्ली और गोवा सहित 50 ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई के बाद प्रदेश में सियासत गरमा गई है. आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर बीजेपी लगातार मुख्यमंत्री पर हमला बोल रहे है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह के बाद पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है.
पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि ' 100 दिन में लगभाग 100 करोड़ एक व्यक्ति की कमाई, गजब है मेरे भाई,कांग्रेस सरकार है तो करिश्माई, लोकसभा में निश्चित कर दो इसकी विदाई'. वहीं पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भी ट्वीट करके कांग्रेस सरकार के 100 दिन कार्यकाल को भ्रष्टाचार का कार्यकाल बताया है. साथ ही उन्होनें लिखा है कि घोटालेबाजों को चौकीदार से डरना वाजिब है.
![Kailash Vijayvargiya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2934174_vvvv.jpg)
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होने लिखा है कि 'मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के निजी सचिव के घर से करोड़ों की काली कमाई बरामद हुई, इससे साफ हो गया कि जो चोर है उसे ही चौकीदार से शिकायत है'.