भोपाल। मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी नेता विश्वास सारंग ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने अभी तक अपना काम पूरा नहीं किया है तो चुनाव आयोग कैसे चुनाव करवा सकता है. कांग्रेस सरकार चुनाव हारने के डर से ही चुनाव में लेट-लतीफी करा रही है और निकायों में प्रशासक नियुक्त किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को चुनाव हारने का डर है, लिहाजा न तो परिसीमन करवाया गया ना ही कोई और काम, जबकि कलेक्टर के पदनाम बदलने पर उनका कहना है कि सरकार कुछ काम तो प्रदेश में कर नहीं रही है. सरकार को अपनी नीति और नीयत बदलनी होगी, नाम बदलने से कुछ नहीं होगा.
इंडियन आइडल का फाइनल रद्द होने पर सारंग ने कहा कि प्रदेश में सरकार ऐसा माहौल ही नहीं बना पा रही है. सरकार ने इसकी इतनी ब्रांडिंग की, मगर उसके बावजूद भी ये रद्द हो गया. ये प्रदेश की जनता का अपमान है. उन्होंने कहा कि मुझे तो संशय है को कहीं IIFA भी अंत समय पर रद्द ना हो जाए.