भोपाल। बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह पर धरना- प्रदर्शन करने और सरकार को आर्थिक हानि पहुंचाने के आरोप में प्रदेश सरकार ने 23 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. कांग्रेस सरकार के फैसले के खिलाफ बीजेपी नेताओं ने कमिश्नर को ज्ञापन सौंप कर अपना विरोध जताया.
नगर क्षेत्र से हटाई गई गुमटिओं के संचालक के समर्थन में बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह ने प्रदर्शन किया था. इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने नोटिस जारी कर 23 लाख जुर्मान लगाने की बात कहीं. जिसके विरोध में बीजेपी विधायक विश्वास सारंग पूर्व सांसद आलोक संजर, महापौर आलोक शर्मा सहित कई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर तरुण पिथोडे़ और संभागीय कमीश्नर कल्पना श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंप कर इस कार्रवाई का विरोध किया है.
बीजेपी नेताओं ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार तानाशाही पर उतर आई है और नए- नए आदेश निकाल रही है, लेकिन बीजेपी वर्तमान सरकार के आगे नहीं झुकेगी. भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े के मुताबिक जिला प्रशासन द्वारा जुर्माने के संबंध में अभी तक कोई नोटिस ही नहीं निकाला गया. यदि इस तरह का कोई प्रस्ताव प्राप्त होता है, तो उस पर नियमानुसार विचार किया जाएगा.