ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर किया पलटवार, कहा- अपने कर्मों से गिरी कमलनाथ सरकार - विधानसभा उपचुनाव

भोपाल स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में विधानसभा उपचुनाव को लेकर संचालन समिति की बैठक हुई, बैठक के बाद प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस सरकार अपने कर्मों से गिरी.

BJP leader Bhupendra Singh
भूपेन्द्र सिंह
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 5:47 PM IST

भोपाल। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विधानसभा उपचुनाव को लेकर संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें ग्वालियर- चंबल और सागर संभाग के पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक और मंडल अध्यक्ष शामिल हुए. इस दौरान प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस के सरकार गिराने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि, विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए इस तरह की ओछी राजनीति कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि, यदि हमें सरकार बनाना होता तो, विधानसभा चुनाव के बाद ही बना लेते.

भूपेन्द्र सिंह ने कांग्रेस पर किया पलटवार.
दरअसल इन दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये कहा जा रहा है कि, केंद्र सरकार के कहने पर प्रदेश में कांग्रेस सरकार को गिराया गया. हालांकि बीजेपी नेताओं का कहना है कि, यह सरकार हमने नहीं गिराई, बल्कि कांग्रेस में सिंधिया का अपमान हुआ था, जिसकी वजह से उनके समर्थक विधायकों ने कांग्रेस छोड़ दी और सरकार गिर गई. हमें सरकार बनाना होता तो विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद ही बना लेते, क्योंकि हार-जीत में बहुत ज्यादा अंतर नहीं था, लेकिन हमारे नेता शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल इस्तीफा दे दिया था. बीजेपी नेताओं का कहना है कि, कांग्रेस को सत्ता की भूख है, शायद यही वजह है कि, कांग्रेस ने हमारे विधायकों को तोड़ने का प्रयास भी किया था और हमारे विधायक नारायण त्रिपाठी और शरद कोल को कांग्रेस ने बरगलाने की कोशिश भी की थी.

भोपाल। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विधानसभा उपचुनाव को लेकर संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें ग्वालियर- चंबल और सागर संभाग के पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक और मंडल अध्यक्ष शामिल हुए. इस दौरान प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस के सरकार गिराने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि, विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए इस तरह की ओछी राजनीति कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि, यदि हमें सरकार बनाना होता तो, विधानसभा चुनाव के बाद ही बना लेते.

भूपेन्द्र सिंह ने कांग्रेस पर किया पलटवार.
दरअसल इन दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये कहा जा रहा है कि, केंद्र सरकार के कहने पर प्रदेश में कांग्रेस सरकार को गिराया गया. हालांकि बीजेपी नेताओं का कहना है कि, यह सरकार हमने नहीं गिराई, बल्कि कांग्रेस में सिंधिया का अपमान हुआ था, जिसकी वजह से उनके समर्थक विधायकों ने कांग्रेस छोड़ दी और सरकार गिर गई. हमें सरकार बनाना होता तो विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद ही बना लेते, क्योंकि हार-जीत में बहुत ज्यादा अंतर नहीं था, लेकिन हमारे नेता शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल इस्तीफा दे दिया था. बीजेपी नेताओं का कहना है कि, कांग्रेस को सत्ता की भूख है, शायद यही वजह है कि, कांग्रेस ने हमारे विधायकों को तोड़ने का प्रयास भी किया था और हमारे विधायक नारायण त्रिपाठी और शरद कोल को कांग्रेस ने बरगलाने की कोशिश भी की थी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.