भोपाल| प्रदेश में मासूमों के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर बीजेपी ने बेटी बचाओ मोहल्ला समिति अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत मोहल्ला कमेटी बनाकर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. राजधानी भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मन्डवा बस्ती से समिति बनाकर अभियान की शुरुआत की है.
क्या है मामला
- पिछले दिनों भोपाल में हुए 8 साल की मासूम के साथ रेप और हत्या के बाद बीजेपी ने अब नई पहल शुरु की है.
- बीजेपी ने गैर राजनीतिक पहल करते हुए प्रदेश में बेटी बचाओ मोहल्ला समिति अभियान की शुरुआत की है.
- शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम किसी पार्टी के बैनर पर इकट्ठा नहीं हुए हैं.
- शिवराज सिंह ने कहा कि वो 13 साल सीएम रहे हैं इसलिए समाज को जगाने की जिम्मेदारी उनकी भी है.
- 7 जुलाई तक पूरे भोपाल में मोहल्ला कमेटी बन जाएगी. इसी दिन बेटियों को बचाने के लिए भोपाल सड़कों पर उतरेगा.