भोपाल| 'सीएम कमलनाथ का खून बहाने' वाले विवादित बयान पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. देर शाम जिला अदालत से जमानत मिलने के बाद पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिनों के अंदर जवाब मांगा है.
पार्टी हाईकमान ने सुरेंद्र नाथ सिंह से 15 दिन के अंदर जवाब मांगते हुए कहा है कि आपने जो कहा है, वह अमर्यादित भाषा की श्रेणी में आता है, इसलिए क्यों ना आपके ऊपर अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाए. पूर्व विधायक ने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है, उसे लेकर पार्टी हाईकमान ने भी सारे मामले की जानकारी मांगी है.
बता दें कि बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह एमपी नगर में की जा रही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से नाराज हैं और कई बार नगर निगम के अधिकारियों को भी फोन पर धमका चुके हैं. यहां तक कि जब-जब अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई, तब-तब उन्होंने हस्तक्षेप करते हुए इसे रुकवा दिया. 2 दिन पहले भी उन्होंने राजधानी के रोशनपुरा चौराहे पर अपने कार्यकर्ताओं और कुछ दुकानदारों के साथ विधानसभा को घेरने का प्रयास किया था. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था. सुरेंद्र नाथ सिंह ने बयान देते हुए कहा था कि 'सड़कों पर खून बहा देंगे, और वो खून होगा कमलनाथ का' जिसके बाद से सुरेंद्र नाथ सिंह को लेकर कांग्रेस निशाना साध रही है.