भोपाल। कोरोना महामारी के बीच मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. जहां एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रत्याशियों और संगठन को मजबूत करने को लेकर लगातार बैठक कर रहे हैं, तो वहीं बीजेपी कांग्रेस से चुनावी तैयारियों में एक कदम आगे नजर आ रही है.
राजधानी में मंगलवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रबंधन कार्यालय का उद्घाटन किया गया. कार्यालय की शुरुआत करने से पहले पूजा-पाठ कराया गया, उसके बाद कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री समेत बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ताओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. उपचुनाव और प्रदेश में तीन राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव की तैयारियां इन दिनों जोरों पर हैं.
बता दे कि, 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है, उपचुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश के दिग्गज नेताओं को एक-एक सीट की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. प्रदेश कार्यालय में बनाए गए चुनावी प्रबंधन कार्यालय में बीजेपी नेता चुनाव जीतने को लेकर प्लानिंग तैयार करेंगे. उपचुनाव से जुड़ी जो बैठकें होंगी, वो यहीं पर होगी, इसके साथ ही 24 सीटों पर पार्टी की क्या स्थिति है, इस पर प्रतिदिन बैठकर मंथन किया जाएगा.