भोपाल। प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों में भारतीय जनता पार्टी के कुल 6507 पार्षद प्रत्याशी और नगर निगम के 16 महापौर प्रत्याशी एक साथ पौधरोपण कर ग्रीन संकल्प अभियान में भाग लेंगे. ग्रीन संकल्प कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में पार्टी के सभी पार्षद और महापौर प्रत्याशी अपने वार्ड, अपने नगर और महानगर को हरा- भरा, स्वच्छ रखने और प्रदेश की जनता के कल्याण और विकास का संकल्प लेंगे.
डेढ़ साल से रोजाना पौधरोपण कर रहे हैं सीएम : बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगभग डेढ़ वर्ष से रोजाना पौधरोपण कर रहे हैं. सीएम शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम के पास स्मार्ट सिटी पार्क में भोपाल महापौर प्रत्याशी मालती राय और पार्षद प्रत्याशियों के साथ पौधरोपण करेंगे. इसके साथ ही प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के चुनाव संकल्प पत्र का विमोचन भी करेंगे. मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष शर्मा प्रदेश के 16 नगर निगम, 76 नगर पालिका और 255 नगर परिषदों का चुनाव संकल्प पत्र का विमोचन करेंगे. इस कार्यक्रम से प्रदेश के प्रत्येक नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद में महापौर और पार्षद पद के प्रत्याशी वर्चुअली जुड़ेंगे.
-
स्मार्ट पार्क में पौधारोपण एवं ग्रीन सिटी संकल्प कार्यक्रम। #Bhopal #ग्रीन_संकल्प #OnePlantADay https://t.co/JbViyM9cIi
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">स्मार्ट पार्क में पौधारोपण एवं ग्रीन सिटी संकल्प कार्यक्रम। #Bhopal #ग्रीन_संकल्प #OnePlantADay https://t.co/JbViyM9cIi
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 1, 2022स्मार्ट पार्क में पौधारोपण एवं ग्रीन सिटी संकल्प कार्यक्रम। #Bhopal #ग्रीन_संकल्प #OnePlantADay https://t.co/JbViyM9cIi
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 1, 2022
सीएम शिवराज आज चुनाव प्रचार पर रहेंगे : शुक्रवार को मुख्यमंत्री भोपाल, छिंदवाडा, सतना और सिंगरौली के चुनाव प्रचार पर रहेंगे. मुख्यमंत्री पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो कर जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम दोपहर 12.30 बजे छिंदवाडा में महापौर प्रत्याशी अनंत धुर्वे के समर्थन में रोड शो और जनसभा करेंगे. इसके बाद दोपहर 3.30 बजे सतना में महापौर प्रत्याशी योगेश ताम्रकार के समर्थन में रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम शिवराज शाम 6.15 बजे सिंगरौली में महापौर प्रत्याशी चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा के समर्थन में रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे. (BJP green resolution) (All candidates of civic elections plantation) (Sankalp Patra issued in Bhopal)