ETV Bharat / state

बेटी को लेकर बीजेपी नेता की खुली चेतावनी, कहा- 'लव जिहाद न फैलाएं, होगा कत्लेआम'

परिजनों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाने वाली पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह की बेटी को पुलिस आज अपने साथ महाराष्ट्र से भोपाल लाई. इस दौरान बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने खुली चेतावनी दी है.

author img

By

Published : Oct 22, 2019, 2:54 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 3:25 PM IST

पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह

भोपाल। बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह की बेटी भारती सिंह को आज पुलिस महाराष्ट्र से भोपाल लाई. यहां के गौरवी संस्थान में भारती सिंह की काउंसलिंग की गई. करीब 2 घंटे तक चली काउंसलिंग के बाद भारती सिंह पुलिस के साथ ही गौरवी संस्थान से रवाना हुई. इस दौरान सुरेंद्र नाथ सिंह भी गुपचुप तरीके से ऑटो में सवार होकर गौरवी संस्थान पहुंचे. यहां मीडिया से चर्चा करते हुए सुरेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि लव जिहाद फैलाया जा रहा है और बेटी के धर्म परिवर्तन की कोशिश की जा रही है.

बेटी को लेकर बीजेपी नेता की खुली चेतावनी

सुरेंद्र नाथ सिंह ने खुली चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग यह सब कर रहे हैं, वह मुझे नहीं जानते हैं, कत्लेआम होगा. सुरेंद्र नाथ सिंह ने लव जिहाद को रोकने की बात भी कही है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि भोपाल के हुक्का लाउंज में ड्रग्स परोसी जा रही है और युवक-युवतियों को नशे का आदी बनाया जा रहा है.

सुरेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि धर्मपरिवर्तन हिंदुस्तान में नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी का धर्मपरिवर्तन कराने का दम इस धरती पर किसी में नहीं है, जो भी उसके आड़े आएगा, उसका संपूर्ण विनाश होगा. इसी दौरान सुरेंद्र नाथ सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लव जिहाद होगा, तो कत्लेआम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी का पिछले चार साल से इलाज चल रहा है. सबसे पहले उसका इलाज जरूरी है. उसके मानसिक संतुलन को बिगाड़ने की कोशिश की गई है, इसकी जानकारी है और वे लोग बचेंगे नहीं, क्योंकि वह लोग सुरेंद्र नाथ सिंह को नहीं जानते.

ये है पूरा मामला

भाजपा नेता और मध्यप्रदेश की भोपाल मध्य विधानसभा सीट के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह की बेटी ने पिछले दिनों मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में परिवार वालों पर जबरदस्ती शादी के लिए अत्याचार का आरोप लगाया था. बेटी का आरोप है कि परिवार उसकी शादी एक विधायक के बेटे से करना चाहता है. इसके बाद पिता सुरेंद्र नाथ सिंह ने बेटी के आरोपों को सिरे से खारिज किया था और उसे डिप्रेशन का शिकार बताया था.

पिता ने लिखाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

बेटी के घर से गायब होने पर भाजपा के पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने कमला नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी. एफआईआर में उन्होंने बताया था कि उनकी 28 वर्षीय बेटी भारती सिंह लापता है, वह मानसिक रुप से अस्वस्थ है. रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भारती ने फेसबुक के जरिए एक वीडियो बनाया और वायरल किया था, जिसमें परिवार द्वारा प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे, जिसके बाद पुलिस महाराष्ट्र से भारती को वापस भोपाल लाई और पूछताछ की है.

भोपाल। बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह की बेटी भारती सिंह को आज पुलिस महाराष्ट्र से भोपाल लाई. यहां के गौरवी संस्थान में भारती सिंह की काउंसलिंग की गई. करीब 2 घंटे तक चली काउंसलिंग के बाद भारती सिंह पुलिस के साथ ही गौरवी संस्थान से रवाना हुई. इस दौरान सुरेंद्र नाथ सिंह भी गुपचुप तरीके से ऑटो में सवार होकर गौरवी संस्थान पहुंचे. यहां मीडिया से चर्चा करते हुए सुरेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि लव जिहाद फैलाया जा रहा है और बेटी के धर्म परिवर्तन की कोशिश की जा रही है.

बेटी को लेकर बीजेपी नेता की खुली चेतावनी

सुरेंद्र नाथ सिंह ने खुली चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग यह सब कर रहे हैं, वह मुझे नहीं जानते हैं, कत्लेआम होगा. सुरेंद्र नाथ सिंह ने लव जिहाद को रोकने की बात भी कही है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि भोपाल के हुक्का लाउंज में ड्रग्स परोसी जा रही है और युवक-युवतियों को नशे का आदी बनाया जा रहा है.

सुरेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि धर्मपरिवर्तन हिंदुस्तान में नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी का धर्मपरिवर्तन कराने का दम इस धरती पर किसी में नहीं है, जो भी उसके आड़े आएगा, उसका संपूर्ण विनाश होगा. इसी दौरान सुरेंद्र नाथ सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लव जिहाद होगा, तो कत्लेआम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी का पिछले चार साल से इलाज चल रहा है. सबसे पहले उसका इलाज जरूरी है. उसके मानसिक संतुलन को बिगाड़ने की कोशिश की गई है, इसकी जानकारी है और वे लोग बचेंगे नहीं, क्योंकि वह लोग सुरेंद्र नाथ सिंह को नहीं जानते.

ये है पूरा मामला

भाजपा नेता और मध्यप्रदेश की भोपाल मध्य विधानसभा सीट के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह की बेटी ने पिछले दिनों मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में परिवार वालों पर जबरदस्ती शादी के लिए अत्याचार का आरोप लगाया था. बेटी का आरोप है कि परिवार उसकी शादी एक विधायक के बेटे से करना चाहता है. इसके बाद पिता सुरेंद्र नाथ सिंह ने बेटी के आरोपों को सिरे से खारिज किया था और उसे डिप्रेशन का शिकार बताया था.

पिता ने लिखाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

बेटी के घर से गायब होने पर भाजपा के पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने कमला नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी. एफआईआर में उन्होंने बताया था कि उनकी 28 वर्षीय बेटी भारती सिंह लापता है, वह मानसिक रुप से अस्वस्थ है. रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भारती ने फेसबुक के जरिए एक वीडियो बनाया और वायरल किया था, जिसमें परिवार द्वारा प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे, जिसके बाद पुलिस महाराष्ट्र से भारती को वापस भोपाल लाई और पूछताछ की है.

Intro:भोपाल- बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह की बेटी भारती सिंह को आज पुलिस महाराष्ट्र से भोपाल लाई। इसके बाद करीब 2 घंटे गौरवी संस्थान में भारती की काउंसलिंग की गई। इस दौरान पूर्व विधायक और भारती के पिता सुरेंद्र नाथ सिंह भी गौरवी संस्थान पहुचे। यहां उन्होंने खुलेआम चेतावनी देते हुए कत्लेआम करने की बात कही हैं।


Body:परिजनों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाने वाली पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह की बेटी को पुलिस आज अपने साथ महाराष्ट्र से भोपाल लाई। भोपाल में गौरवी संस्थान में भारती सिंह की काउंसलिंग की गई। करीब 2 घंटे चली काउंसलिंग के बाद भारती सिंह पुलिस के साथ ही गौरवी संस्थान से रवाना हुई। इस दौरान सुरेंद्र नाथ सिंह भी गुपचुप तरीके से ऑटो में सवार होकर गौरवी संस्थान पहुंचे। यहां मीडिया से चर्चा करते हुए सुरेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि लव जिहाद फैलाया जा रहा है और मेरी बेटी के धर्म परिवर्तन की कोशिश की जा रही है इसके अलावा सुरेंद्र नाथ सिंह ने खुली चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग यह सब कर रहे हैं वह मुझे नहीं जानते हैं कत्लेआम होगा।


Conclusion:सुरेंद्र नाथ सिंह ने मध्य विधायक आरिफ मसूद और ओवैसी पर भी निशाना साधा है और लव जिहाद को रोकने की बात कही है इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि भोपाल के हुक्का लाउंज में ड्रग्स परोसी जा रही है और युवक-युवतियों को नशे का आदी बनाया जा रहा है उन्होंने सभी हुक्का लांच बंद करने की धमकी दी है।

बाइट- सुरेन्द्रनाथ सिंह, पूर्व विधायक, बीजेपी।
Last Updated : Oct 22, 2019, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.