ETV Bharat / state

बीजेपी को लोकसभा चुनाव में सता रहा बगावत का डर, नाराज चल रहे नेताओं को मनाने की शुरू की कवायद

लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी ने शुरू की पार्टी से नाराज चल रहे नेताओं को मनाने की कवायद, वरिष्ठ नेता विनय सहस्त्रबुद्धे को सौंपी जिम्मेदारी.

बीजेपी कार्यालय, भोपाल
author img

By

Published : Mar 8, 2019, 6:56 PM IST

भोपाल। विधानसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी ने सबक लेते हुए पार्टी के रूठे हुए नेताओं को मनाने का फैसला लिया है. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले बीजेपी सभी नेताओं को मना लेना चाहती है. इस बात की जिम्मेदारी बीजेपी ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे को सौंपी है.

कांग्रेस प्रवक्ता, शोभा ओझा

दरअसल, मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से ही लगातार ये दावा किया जा रहा था कि बीजेपी के कई विधायक और नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं. यही वजह है कि बीजेपी भी अब एक्शन मोड में आ गई है क्योंकि बीजेपी लोकसभा चुनाव में अपना पिछला प्रदर्शन दोहराना चाहेगी. लेकिन, विधानसभा चुनाव के आंकड़ों और पार्टी के बागियों को भी वो नजरअंदाज नहीं करना चाहती. हालांकि बीजेपी के प्रवक्ता दावा करते हैं कि सभी नेता और कार्यकर्ता पार्टी के साथ हैं.

भोपाल। विधानसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी ने सबक लेते हुए पार्टी के रूठे हुए नेताओं को मनाने का फैसला लिया है. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले बीजेपी सभी नेताओं को मना लेना चाहती है. इस बात की जिम्मेदारी बीजेपी ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे को सौंपी है.

कांग्रेस प्रवक्ता, शोभा ओझा

दरअसल, मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से ही लगातार ये दावा किया जा रहा था कि बीजेपी के कई विधायक और नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं. यही वजह है कि बीजेपी भी अब एक्शन मोड में आ गई है क्योंकि बीजेपी लोकसभा चुनाव में अपना पिछला प्रदर्शन दोहराना चाहेगी. लेकिन, विधानसभा चुनाव के आंकड़ों और पार्टी के बागियों को भी वो नजरअंदाज नहीं करना चाहती. हालांकि बीजेपी के प्रवक्ता दावा करते हैं कि सभी नेता और कार्यकर्ता पार्टी के साथ हैं.

Intro:भोपाल- मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली हार के बाद बीजेपी पार्टी के रूठे हुए नेताओं को मनाएगी विधानसभा चुनाव में हार से अब पार्टी ने सबक ले लिया है और प्रदेश भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी अब रूठे और असंतुष्ट को मनाने का काम करेगी, इस काम को पार्टी आचार संहिता लागू होने से पहले अंजाम देने की तैयारी में है।


Body:मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से सबक लेते हुए प्रदेश बीजेपी ने पार्टी के रूठे और असंतुष्ट नेताओ को मनाने का निर्णय लिया है, आचार संहिता लागू होने से पहले रूठे नेताओ को मनाया जाएगा, और इसकी जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे को सौपी गई है, उन्होंने इसके लिए एक कमेटी भी बनाई है, जो बागियों और भितरघातियों पर पैनी नज़र रखेगी और उन्हें मानकर अपने पाले में लाएगी, बताया जा रहा है कि, पार्टी में वापस लौटने वाले नेताओं से ये भी वादा लिया जाएगा कि, पार्टी जिसे भी उम्मीदवार घोषित करेगी वो उसके लिए पूरी ताकत झोंकेंगे।


Conclusion:दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई और इसके बाद पार्टी के पक्ष में बने माहौल के बाद असंतुष्टओ के भी रुख में नरमी आई है, साथ ही मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही लगातार ये दावा किया जा रहा था कि, बीजेपी के कई विधायक और नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं, लेकिन बदले हुए परिदृश्य के बाद कांग्रेस के इस दावे में भी कमी आई है, और इसे बीजेपी के असंतुष्ट को साधने की रणनीति का परिणाम माना जा रहा है, पार्टी ने एसे नेताओ से न सिर्फ संपर्क बढ़ाया है, बल्कि उनकी गतिविधियों पर भी नज़र रखी जा रही हैं, विधानसभा चुनाव में कंही न कंही रूठो और बागियों के चलते बीजेपी को सत्ता गवानी पड़ी है, लेकिन लोकसभा चुनाव में पार्टी कोई जोखिम नही उठाना चाहती है, यही वजह है कि, बीजेपी रूठो को मनाने में जुट गई है।

बाइट- राकेश शर्मा, प्रवक्ता, बीजेपी।
बाइट- शोभा ओझा, प्रदेश मीडिया प्रभारी, कांग्रेस।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.