भोपाल। मध्यप्रदेश में 19 जून को 3 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है, बीजेपी अब डिनर डिप्लोमेसी के जरिए दूसरे दलों को भी साधने में जुटी है. जिसमें कुछ हद तक सफलता मिलती दिखाई दे रही है. आज शाम राजधानी के बीजेपी कार्यालय में विधायकों के लिए डिनर का आयोजन किया गया था. डिनर पार्टी में बीएसपी विधायक रामबाई, संजीव कुशवाहा, राजेश शुक्ला के अलावा निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा और राणा विक्रम सिंह भी शामिल हुए.
मीडिया से चर्चा के दौरान सभी ने एक स्वर में कहा कि वे सरकार के साथ हैं. इस कार्यक्रम में बीजेपी के तमाम विधायकों के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राज्यसभा चुनाव के लिए प्रभारी बनाए गए प्रकाश जावड़ेकर भी शामिल हुए. रमाबाई ने कहा कि अब बीजेपी के साथ हैं. कमलनाथ सरकार में भी उनके काम नहीं रुकते थे और न ही शिवराज सरकार में रुक रहे हैं. कांग्रेस में कमलनाथ उनका ख्याल रखते थे और उतना ही ख्याल बीजेपी में नरोत्तम मिश्रा रखते हैं.
राज्यसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि उनका वोट बीजेपी को जाएगा, पार्टी लाइन के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तक राज्यसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने कोई लाइन तय नहीं की है. जब कोई लाइन तय होगी तब देखा जाएगा, डिनर में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि इस तरह के आयोजन पार्टी की परंपरा रही है. एक साथ भोजन करना बीजेपी में आम बात है. ये हमेशा होता आया है. इसमें कोई नई बात नहीं है.