भोपाल। दमोह से कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन को लेकर बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत दर्ज कराने पहुंचे प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी का आरोप है कि कांग्रेस पार्टी डर्टी पॉलिटिक्स कर रही है और पैसे के बल पर चुनाव जीतना चाहती है. इसलिए हमने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर चुनाव आयोग से मांग की है कि वह कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द करें.
अजय टंडन का नामांकन निरस्त हो
दरअसल, सोशल मीडिया पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह लोगों को पैसे देते हुए नजर आ रहे हैं. बीजेपी ने इस वीडियो में टंडन द्वारा पैसे बांटने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से उनके नामांकन निरस्त करने की मांग की है.
दमोह का दंगल: राहुल पर दांव, रूठे मलैया को मनाने में जुटी बीजेपी
बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस हमेशा से ही डर्टी पॉलिटिक्स करती है, जिसका उदाहरण इस वीडियो में है कि किस तरीके से मतदाताओं को लुभाने के लिए अजय टंडन उन्हें पैसे दे रहे हैं.दरअसल दमोह में विधानसभा का उपचुनाव होना है और कांग्रेस की तरफ से अजय टंडन तो वहीं बीजेपी की तरफ से राहुल लोधी उपचुनाव में आमने-सामने हैं.
बिकाऊ राहुल को बैच भी नोट दिखते हैं
वीडियो वायरल होने के बाद अजय टंडन ने जनसंपर्क के दौरान ही मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि राहुल सिंह खुद करोड़ों रुपए में बिक गए हैं, इसलिए उन्हें हर जगह नोट ही नोट दिखाई देते हैं. टंडन ने कहा कि उनके पास अभी किसी तरह की कोई प्रचार सामग्री भी नहीं है. इसलिए वह कांग्रेस के बैच देकर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और अन्य नेताओं को जो वीडियो में रुपए देने की बात कर रहे हैं, उन्हें अपना इलाज किसी अच्छे नेत्र रोग विशेषज्ञ से कराना चाहिए. भाजपा और राहुल सिंह चुनाव हारने के डर से इतने बौखला गए हैं कि कांग्रेस की ब्याज भी लूट दिखाई दे रहे हैं. बौखला कर वह निम्न स्तर की राजनीति पर उतर आए हैं.
लोधी नेता ने किया कांग्रेस का बचाव
वीडियो वायरल होने के बाद अब लोधी समाज के नेता भी कांग्रेस के बचाव में उतर आए हैं. लोधी समाज के युवा नेता और विधायक प्रतिनिधि रहे राजवीर ने कहा कि राहुल सिंह खुद 75 करोड़ रुपए में बिक गए हैं. उनके कमरे में करोड़ों रुपए भरे पड़े हैं. इसलिए उन्हें उठते बैठते सोते जागते नोट ही नोट दिखते हैं. अब कांग्रेस का बैच भी उनको नोट नजर आने लगा है.