भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे और मध्य प्रदेश के मंत्री जयवर्धन सिंह के खिलाफ बीजेपी ने शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी ने जयवर्धन सिंह पर कैबीनेट मंत्री के आचरण के विरुद्ध काम करने का आरोप लगाया है. बीजेपी का कहना है कि अपने पिता को चुनाव में लाभ दिलाने के लिए जयवर्धन सिंह अपने पद और सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग कर रहे हैं और लोगों को धमका रहे हैं. बीजेपी ने मांग की है कि चुनाव होने तक जयवर्धन सिंह को भोपाल संसदीय क्षेत्र से बाहर भेजा जाए.
पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता उमा शंकर गुप्ता का कहना है कि भोपाल लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय के बेटे मंत्री जयवर्धन सिंह लगातार भोपाल चुनाव क्षेत्र में हस्तक्षेप कर रहे हैं. उनका कहना है कि जयवर्धन सिंह राघौगढ़ से विधायक हैं और मध्य प्रदेश सरकार में नगरीय प्रशासन विभाग के कैबिनेट मंत्री हैं. जयवर्धन सिंह राजगढ़ लोकसभा के राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मूल निवासी और मतदाता हैं. इसके बावजूद वह लगातार भोपाल लोकसभा क्षेत्र में हस्तक्षेप कर रहे हैं.
नगरीय प्रशासन मंत्री होने के कारण अधिकारी एवं कर्मचारी दबाव में हैं, जिसका जीता जागता उदाहरण यह है कि कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में होर्डिंग बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थानों और निजी स्थानों पर लगे हुए हैं. जिला प्रशासन को सूचित करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. चुनाव आयोग के संज्ञान में लाया गया है कि मंत्री पद के रसूख के कारण स्थानीय अधिकारी और कर्मचारी भी भयभीत हैं और निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं. बीजेपी ने मांग की है कि जयवर्धन सिंह को चुनाव तक भोपाल संसदीय क्षेत्र से दूर रखा जाए.