भोपाल। बीजेपी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है. आरोप पत्र जारी करते हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये दुर्भाग्य की बात है कि 4 महीने में सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करना पड़ रहा है. शिवराज ने कहा कि ऑन रिकॉर्ड कह रहा हूं कि प्रदेश में अभी भी किसानों कर्जा माफ नहीं हुआ है.
शिवराज सिंह ने कहा कि कर्ज माफी के नाम पर धोखा दिया गया है. जिस पर कमलनाथ को जवाब देने होंगे. शिवराज सिंह चौहान ने कहा वो रोज चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं. इस दौरान वो किसान और लोगों के बीच जा रहे हैं और वो बताते हैं कि किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ है. कमलनाथ सरकार पर रोजगार को लेकर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को झूठे सपने दिखाए गए, जबकि आज की तारीख तक एक भी युवा को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला है.
वहीं प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती को लेकर शिवराज ने कहा कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह जनरेटर के सहारे अपनी सभाएं कर रहे हैं. शिवराज ने कहा कि राजधानी में तीन दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें तत्कालीन शिवराज सरकार की कमियां बताई जाएंगी.